रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल रेलवे जंक्शन पर रेलवे टीटी बेस कैम्प सह मुख्य चल टिकट निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन एक कार्यक्रम के बीच रविवार को सम्पन्न हुआ।अब रक्सौल जंक्शन से विभिन्न लंबी व छोटी दूरी की ट्रेनों में टीटी मोनिटरिंग होगा।पहले यह कार्यालय नरकटियागंज में था।
बता दे कि डीसीआई संजय कुमार ने कैम्प सह कार्यालय का फीता काटने के साथ ही बैलून फोड़़ कर उद्घाटन किया।उन्होंने बताया कि अब नरकटियागंज को हटाकर रक्सौल को बेस बनाया गया है।
मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा के साथ रक्सौल मे फिलहाल 22 टीटीई की पोस्टिंग की गयी है। इससे रक्सौल से चलने वाली सभी ट्रेनो मे टीटीई की ड्यूटी व कमांड सुनिश्चित होगी।वहीं,रेल राजस्व मे बृद्धि होगी। वहीं,बिना टिकट ट्रेन मे यात्रा करने वालों पर अंकुश लगेगा।
इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार,राजकीय रेल थानाध्यक्ष पंकज दास,माल अधीक्षक प्रबोध कुमार, उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक एन एम पंडित,टीटीआई राजेश कुमार,बुकिंग काउंटर इन्चार्ज शतीश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।