रक्सौल।( vor desk )।कोविड को ले कर सावधानी बरतना जरूरी है।इसके लिए कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करें।जरा सी भी लापरवाही कोविड के तीसरे लहर का संकट खड़ा कर सकती है।इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।उक्त बातें पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने रविवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने के क्रम में कही।उन्होंने कहा कि कोविड टिकाकरण के लिए रक्सौल के केसीटीसी केंद्र को बन्द किया जा रहा है।अब शहर के हजारी मल हाई स्कूल में टिकाकरण केंद्र शुरू किया जाएगा।इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस केंद्र में 2 अगस्त से टिकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कोविड टिकाकरण व कोविड जांच की समीक्षा के लिए पीएचसी में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक की ।जिसमे कई निर्देश दिए।उन्होंने साफ साफ कहा कि टिका के लिए पहुंच रहे लोगों को कष्ट न हो,इसका ध्यान रखें।जिला से उपलब्ध डोज के अनुसार सही सूचना जारी करें,ताकि,अफरा-तफरी का माहौल न बनें।उन्होंने हिदायत दी कि कोई लापरवाही की शिकायत मिली ,तो,कार्रवाई होगी।
रविवार की दोपहर रक्सौल पहुंचे डॉ कुमार ने निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इसके निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर देते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों को तेजी लाने को निर्देशित किया।
इस क्रम में उन्होंने रक्सौल पीएचसी के लेबर रूम का भी जायजा लिया।वहीं, कोविड वैक्सिनेशन को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 शरत चन्द्र शर्मा व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य पथ स्थित हजारीमल हाई स्कूल में टिकाकरण केंद्र शुरू करने के मद्देनजर निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने कॉलेज रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी ली और शहरी क्षेत्र के लोगों के समुचित इलाज के इसे अविलंब चालू करने पर जोर दिया।उन्होंने कोविड के तीसरे लहर की आशंका के मद्देनजर मुस्तैद रहने व कोविड जांच में तेजी लाने का विशेष निर्देश दिया।मौके पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,डॉ राजीव रंजन,डॉ अमित जायसवाल,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,एम एन ई जय प्रकाश कुमार,केयर के कम्युनिटी हेल्थ कॉर्डिनेटर सन्दीप कुमार ,जीएनएम अर्चना आदि उपस्थित थे।