रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल से वीरगंज के रजत जयंती चौक तक के सड़क के स्वच्छता का अभियान चलाया गया,जिसमे जन प्रतिनिधियों, सुरक्षाकर्मीयों और विभिन्न संघ संस्था के प्रतिनिधियो व वोलेंटियरों ने भाग लिया।
शनिवार को ग्रीन सिटी सामुदायिक सेवा केंद्र तथा ग्रीन सिटी सामुदायिक पुलिस सेवा केंद्र ( आदर्श नगर)के संयुक्त तत्वाधान में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसका नेतृत्व वीरगंज के मेयर विजय सरावगी ने किया।
इस दौरान मैत्री पुल से रजत जयंती चौक तक के कच्ची सड़क को पक्का बनाने,दस गज्जा क्षेत्र की सफाई के साथ रक्सौल -वीरगंज सड़क को जोड़ने वाले मुख्य पथ के दोनो किनारों पर वृक्षारोपण के साथ सौंदर्यीकरण करने,मुख्य सडक को व्यवस्थित बनाने ,आयतित डर्टी कार्गो का उचित व्यवस्थापन आदि का संकल्प लिया गया,ताकि,बॉर्डर की छवि बेहतर बने।
कार्यक्रम का संचालन केंद्र के अध्यक्ष जय प्रकाश खेतान ने किया।मौके पर पर्सा जिला के जिलाधिकारी पीताम्बर घिमिरे,सेना के गणपति नैना बस्नेत,एसपी बेल बहादुर पांडे,भारतीय वाणिज्य दुतावास के कौंसुल शैलेन्द्र सिंह,वीरगंज कस्टम के अधिकारी हरिहर पौडेल,सड़क विभाग के गिरीश नन्दन पोरस, ग्रीन सिटी के उपाध्यक्ष संजय शर्मा समेत मुकेश खेतान,सुनील खेतान,दिलीप राज कार्की, राधेश्याम पटेल,शंकर आचार्य, त्रिलोक चन्द्र दारूका,हरि पंत,राजन श्रीवास्तव,प्रणय आदि उपस्थित थे।