रक्सौल।( vor desk )।शहर के केसीटीसी कॉलेज के पहली मंजिल पर स्थित वर्ग कक्ष के बरामदे का छज्जा टूट कर गिरने से हड़कम्प मच गया।संयोग था कि जब यह हादसा हुआ,तो,उस वक्त कक्षा में कोई नही था।इसलिए बड़ी दुर्घटना टल गई।वर्ग कक्ष में छत से टूट कर पलस्तर गिरने की सूचना पर सभी सकते में आ गए।बता दे कि इस कॉलेज भवन में कोविड टिकाकरण का कार्य चल रहा है।यदि छज्जे का बाहरी हिस्सा टूट कर गिरा होता,तो बड़ा हादसा तय था,क्योंकि,इस केंद्र पर वैक्सीन लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल स्थित एकमात्र अंगीभूत केसीटीसी कॉलेज के भवन के जर्जर होने पर शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मी व छात्र चिंता में घिर गए हैं।
बारिश के कारण कॉलेज की स्थिति बदतर दिख रही है।कई वर्ग कक्ष में बारिश का पानी चुने की शिकायत मिलती रही है।तो,जल जमाव की समस्या भी बन रही है।बारिश होने से टिकाकरण का कार्य भी प्रभावित होता है।ऐसे में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का सहज अनुमान लगाया जा सकता है!
इस बीच, इधर,इस घटना पर युवा सहयोग दल की रक्सौल इकाई ने चिंता व्यक्त किया है। साथ ही दल ने प्राचार्य डॉक्टर जयनारायण प्रसाद एवं बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति से जर्जर भवन के शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है। वहीं,इस मामले को ले कर युवा सहयोग दल की एक बैठक भी आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता दल के अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। संतोष कुमार ने बताया कि कॉलेज की स्थापना 1971 में हुई एवं कॉलेज के नए भवन का निर्माण1984 में हुआ।1987 में कॉलेज का सरकारीकरण हो गया । लेकिन पुराने भवन में ना तो किसी भी प्रकार की मरम्मत का कार्य हुआ और ना ही रंग रोगन का कार्य हुआ। परिणाम स्वरूप दो मंजिले की भवन जर्जर हो चुकी है एवं टूट कर गिर रही है जिससे छात्रों के जीवन पर खतरा उत्पन्न हो गया है। कभी भी बडा बड़ा छत का टुकड़ा गिर रहा है और वहां बी सी ए के छात्रों का वर्ग प्रतिदिन चलता है। विद्यार्थियो के जान पर खतरा उत्पन्न हो गया है।वहां क्लास करना असंभव हो गया है। इसलिए छात्रों के जीवन के ध्यान में रखते हुए इसे शीघ्र मरम्मत करवाने की आवश्यकता है ।
श्री संतोष कुमार ने बताया कि इसके साथ के कालेज का भवन बनता चला गया पर न तो इस कालेज में स्थानीय प्रशासन ने ही और न ही विश्विद्यालय ने इसकी सुधि ली परिणाम आज भी वर्षात में ऊपरी भवन पूरी तरह चूता है और ढहने के कगार पर आ गया है। पिछले कई वर्षों से भवन चुता आ रहा है।दल ने कहा कि अगर किसी तरह की अनहोनी होती है तो कालेज प्रशासन जिम्मेवार होगा ।
दल ने प्राचार्य से शीघ्र
जर्जर भवन का पुनःनिर्माण करने का की मांग की है ताकि छात्र छात्राओं की जान की रक्षा हो सके । बैठक में इससे संबंधित सूचना कुलपति और कुलाधिपति सहित बिहार सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। अगर शीघ्र करवाई नहीं हुई तो दल आंदोलन करने पर बाध्य होगा । इस बैठक में दल के उपाध्यक्ष साजन सिंघानिया, दल के नागर छात्र अध्यक्ष समरजीत मिश्र, पंचायत अध्यक्ष बिकेश पासवान, मीडिया प्रभारी रौनक रौनियार,अंकित मिश्र, प्रकाश श्रीवास्तव, सूरज पटेल, आनंद तिवारी, मंदीप कुमार, सतीश कुमार,रोहित गुप्ता, रॉकी आलम, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
इधर,प्राचार्य जय नारायण प्रसाद ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कुलपति को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के साथ ही मरम्मत करने की उचित पहल का आश्वासन दिया है।