रक्सौल।(vor desk )।मोबाइल के लिए हुए झगड़ा में मौत की घटना ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली।बीते दिनों रक्सौल के वार्ड नंबर 6 नेपाली स्टेशन के अम्बेडकर नगर में मोबाइल चोरी के मामले को ले कर दो पक्षों में वाद विवाद के हिंसक झड़प में घायल एक युवक की शुक्रवार को डंकन अस्पताल में मौत हो गई।सूत्रों ने बताया कि अम्बेडकर नगर निवासी सुमित राम,निरंजन राम और राजू राम,राहुल राम के बीच एक पखवाड़े पूर्व उक्त झड़प हुई थी।
इस मौत की घटना के बाद के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक के परिजनों ने मौत के लिए कसूरवार निरंजन राम के परिजनो को ठहराया। इसके बाद शुक्रवार को दोनो पक्षों के बीच पुनः मारपीट की घटना हुई।जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कर कैम्प कर गई। हरैया ओपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहूंच कर मृतक राहुल राम के शव को नियंत्रण में ले लिया।साथ ही पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।वहीं आरोपी मनीष कुमार के पिता निरंजन कुमार ( 45 वर्ष )और भाई सुजित कुमार ( 18 वर्ष )को हिरासत में ले कर आवश्यक कारवाई शुरू कर दी है।इस बीच, मुख्य आरोपी मनीष फरार होने में सफल रहा।
इस प्रकरण को ले कर हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि आरोपी के पिता और भाई को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों ने आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।