Tuesday, November 26

03 अगस्त से होगी इग्नू जून सत्रांत 2021 की परीक्षा,जुलाई 2021 सत्र के लिए ऑन लाइन नामांकन जारी

रक्सौल।(vor desk) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2021 की सत्रांत परीक्षाएं 3 अगस्त 2021 से प्रारंभ होने जा रही है, जिसका प्रवेश पत्र-हॉल टिकट इग्नू वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए केसीटीसी कॉलेज, रक्सौल अध्ययन केंद्र के समन्वयक सह परीक्षा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय की जून में होने वाली सत्रांत परीक्षा कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखकर इन सत्रांत परीक्षाओं में मात्र अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया है, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर उपाधि कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियो के अलावा एक वर्ष अवधि के डिप्लोमा कोर्स, छह महीने अवधि के प्रमाण पत्र कार्यक्रम के विद्यार्थी शामिल होंगे।अन्य वर्षो के छात्रों के लिए अलग से घोषणा की जाएगी। यह परीक्षा पूरे देश में 3 अगस्त से प्रारंभ होकर 9 सितंबर तक चलेगी। क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा द्वारा जून 2021 परीक्षा हेतु 10 अध्ययन केंद्रों को चयनित किया गया है, जिसमें केसीटीसी कॉलेज रक्सौल भी एक है। छात्र सत्रांत परीक्षाओं हेतु अपना प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट से निकाल सकते हैं एवं अपने इग्नू की पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएगी। प्रो. सिन्हा ने बताया कि बिहार राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया जाता है कि कोरोना रोकथाम हेतु सुझाए गए उपायों के तहत टीकाकरण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए परीक्षा से पहले कोरोना का टीका अवश्य लगवा ले एवं अन्य सुरक्षा उपायों को अपनाकर परीक्षा में सम्मिलित हो। प्रो. सिंहा ने कहा कि जुलाई 2021सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं सार्टिफिकेट प्रोग्रामों के लिए ऑन लाइन नामांकन चल रहा है। एससी/ एसटी छात्रों के लिए 84 प्रोग्रामों में निःशुल्क नामांकन हो रहा है, जिसका लाभ उन्हें लेना चाहिए। उन्हें पुस्तकें भी निःशुल्क प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!