रक्सौल।( vor desk )।चापाकल लगाते समय बरती गई लापरवाही भारी पड़ी। करंट लगने से मिस्त्री की मौत हो गई। मामला रक्सौल के ब्लॉक रोड़ का है।जहां स्थानीय दिनेश महासेठ के घर पर चापाकल हलाया जा रहा था।जबकि, ऊपर से बिजली की तार गुजरी थी,जिसे नजरअंदाज कर बिना बिजली विभाग को सूचना दिए असुरक्षित ढंग से यह कार्य किया जा रहा था।
बताया गया कि चापाकल लगाते समय लापरवाही बरतनी उस समय महंगी पड़ गई, जब धातु के पाइप को गाड़ने का काम कर रहे मजदूरों द्वारा ऊपर गुजर रहे विद्युत केबल के संपर्क में लाया गया। हालांकि ऊपर गुजर रहा विद्युत तार कभर्ड था ,लेकिन लगातार पाइप से घिसने के कारण उसमें कटिंग होकर करण्ट प्रवाहित हो गया जिससे चापाकल लगा रहे मिस्त्री की मौत हो गई।बताया गया कि करंट के जोरदार झटके से उक्त मिस्त्री बेहोश हो गया।जिसके बाद स्थानीय एसआरपी हॉस्पिटल में ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के लौखान बाजार निवासी राम उग्र यादव( 55 वर्ष ) के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि मामले को ले कर दिन भर बवेला जारी रहा। गरीब परिवार के होने की वजह से परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया ,वहीं, इस घटना की सूचना पर काफी लोग हॉस्पिटल गेट पर इकट्ठा हो गए।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को काफी समझाना बुझाना पड़ा,तब परिजन राजी हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा सका।इस दौरान हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार,सब इंस्पेक्टर संजय सिंह,रणधीर कुमार आदि मुस्तैद रहे।
इधर,इस मामले में विद्युत विभाग द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए विद्युत पोल से सटकर चापाकल लगाने हेतु गढ्ढा खोदने और बिना किसी सूचना के विद्युत संपत्ति को नुकसान पहुचाने के लिए गृह स्वामी पर कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।हालांकि,इस मामले को रफा दफा करने की कोशिश जारी बताई गई है।