रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय जनता दल की रक्सौल इकाई के तरफ से ‘अनामिका’ को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।बता दे कि विगत चार दिन पहले रक्सौल को शर्मशार करने व हैवानियत की सारी हदें पार करने वाली घटना हुई।जिसमें एक अज्ञात युवती को शहर के बाईपास रोड में पावर ग्रिड के पास एक अर्द्ध निर्मित भवन में निर्मम हत्या कर दी गई। इंसानियत को तार तार करने वाली अत्यंत ही निर्मम व शर्मनाक घटना घटना के मामले का अब तक न तो युवती का शिनाख्त हुआ है न ही मामले के रहस्य कस खुलासा हो सका है,न ही किसी की गिरफ्तारी हो सकी है। राजद नेताओं का आरोप है कि उक्त अज्ञात युवती को हवस का शिकार बनाकर दरिंदो ने मौत के घाट उतार दिया और अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल मे अभी तक मानवता सोई हुई है ।जिसके विरुद्ध अलख जगाने हेतू राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बुधवार को कैंडल मार्च निकाल कर स्थानीय शासन – प्रशासन से मांग किया गया कि उस दरिंदे को चिन्हित कर अविलम्ब कार्यवाही की जाए। साथ ही राज्य के मानवधिकार आयोग व विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से अपील किया जा रहा है कि इस अवमानवीय व राक्षसी कृत्य के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रभारी सैफुल आज़म ने की ।मौके पर प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम,प्रदेश महासचिव मदन गुप्ता,प्रदेश महासचिव हीरा लाल साह ,जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ट रमेश सिंह,प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अबरार अंसारी,प्रखण्ड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ट मुन्ना यादव,प्रखण्ड अध्यक्ष ब्यवसायिक प्रकोष्ट मुकेश गुप्ता,प्रखण्ड अध्यक्ष अनु. जाती दिनेश राम,नगर अध्यक्ष ब्यवसायिक प्रकोष्ट पप्पू साह,नगर अध्यक्ष अनु. जाती प्रदीप कुमार रंजन,प्रखण्ड उपाध्यक्ष रवि राम, इरफान आलम,सोनू साह, रवि राम,परवेज आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।