रामगढ़वा ।( vor desk ) ।शनिवार को कोविड वैक्सीन का पहला डोज व सेकंड डोज लेने आये विभिन्न पंचायत के ग्रामीणों ने टिका स्थल पर जमकर हंगामा किया वही उसके बाद सैकड़ो महिलाओं ने रामगढ़वा पीएचसी में हंगामा किया व डॉक्टरों,व कर्मियों से झड़प की ।इस बाबत ग्रामीण महिलाएं कुंती देवी,बबिता देवी,आशा देवी,सुनैना देवी,किरण देवी,मीरा देवी,अजय पटेल,मोती पटेल आदि ने शनिवार को बताया कि शनिवार को मोबाइल पर मैसेज के आधार पर वे सभी कोविड व कोविशिल्ड का टीका लेने रामगढ़वा उच्च विद्यालय स्थित टीका केंद्र पर पहुंचे थे ,लेकिन जो महिला या पुरुष डॉक्टरों से जान पहचान था उसका टीका दिया गया फिर उसके बाद तीन चार घण्टा रुकने व लाइन में खड़ा रहने के बाद अचानक टीका कर्मियों द्वारा वैक्सीन का अभाव बता कर कल आने को कहा गया जिसके बाद लोग उत्तेजित हो गए और अस्पताल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिए ।इन लोगो ने बताया कि हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही रोज रोज वापस जाने के कारण मजदूरी भी खत्म हो जा रहा है और न खेती हो रही है ।वही हंगामे की सूचना पर रामगढ़वा पुलिस अस्पताल में पहुंची जहाँ उत्तेजित महिलाओं को समझा बुझा कर वापस भेज दिया गया ।वही हंगामे के बाबत कर्मी सुशांत कुमार ने बताया कि वैक्सीन मात्र तीन सौ आया था ,और 5 हजार लोग थे तो हमलोग क्या करे ।