रक्सौल।( vor desk )।आदापुर प्रखंड एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बना हुआ है ।सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी है, जिसमें सशस्त्र सीमा बल 71 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट (प्रचालन) अंसल श्रीवास्तव तथा वाहिनी कमांडेंट सुनील कुमार पासवान के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार घटना कल शुक्रवार देर रात 9:15 की बताई जा रही है। आदापुर थाना क्षेत्र के लतिहनवा गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिसका नाम हरेंद्र यादव, पिता भुनेश्वर यादव जो तुरकौलिया क्षेत्र के सेमरा का निवासी बताया जा रहा है। इस घटना की पुष्टि करते हुए सहायक कमांडेंट प्रचालन अंसल श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तस्कर को पकड़ा गया है उससे पूछताछ की जा रही है तथा इसके बाद आदापुर थाना को सौंपने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल का अभियान लगातार जारी रहेगा और जब तक तस्करों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग जाता तब तक सशस्त्र सीमा बल इसे पूरा करने के लिए अपनी कार्यवाही तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी। भारत नेपाल सीमा का पूरा क्षेत्र खुला हुआ है जिसके कारण तस्करों को आने जाने में कोई कठिनाई नहीं होती इसका फायदा अपराधी भी बहुत बड़े पैमाने पर उठाते हैं और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं आने वाले दिनों में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा प्रत्येक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।