Sunday, October 13

रक्सौल नगर परिषद के प्रधान सहायक चंद्रशेखर कुमार सहित 6 कर्मियों का हुआ तबादला

*वर्षों से कुंडली मार कर बैठे नगर निकायकर्मियों के कारण विभागीय कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए हुआ तबादला

रक्सौल।(vor desk)। सूबे के नगर निकायों में लम्बे समय से कुंडली मार कर बैठे कर्मियों का तबादला कर दिया गया है।विभाग का मानना है कि इससे विभागीय काम काज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।लम्बे समय से पदस्थापन के चलते इनके सांठ गांठ की शिकायतें दृष्टिगोचर हुई है।इसलिए कार्य हित व प्रशासनिक दृष्टिकोण से नगर परिषद के कर्मचारियों का बड़ा फेर बदल किया गया है।जिसमे रक्सौल नगर परिषद के छह कर्मी भी शामिल हैं।

बताया गया है कि विभाग ने इन कर्मियों के बढ़ते वर्चस्व को ध्यान रखते हुए बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निगम एवं नगर परिषद के प्रधान सहायक सहित अन्य कर्मियों का तबादला कर दिया है।साथ ही उन्हें नये स्थल पर योगदान करने का आदेश निर्गत किया है। वर्तमान में कुल 170 कर्मियों का तबादला किया गया है। नगरपालिका संसोधन अधिनियम 2021 की धारा 38 के अंतर्गत प्रदत शक्ति का उपयोग करते हुए कर्मियों का यह तबादला हुआ है। विभाग की ओर से फेर बदल की जारी सूची में रक्सौल नगरपरिषद के प्रधान सहायक सह लेखापाल चंद्रशेखर कुमार भी शामिल हैं।जिन्हें बगहा नगर परिषद तबादला कर दिया गया है। जबकि सीतामढ़ी के रोकड़पाल रामबाबू मिश्रा को सीतामढ़ी से रक्सौल स्थानांतरित किया गया है। वही रक्सौल नगर परिषद के कर संग्रहक कृष्णनंदन सिंह, चंदेश्वर बैठा, सुनील कुमार व श्रवण कुमार श्रीवास्तव को मोतिहारी नगर निगम में तबादला कर दिया गया हैं। वहीं मोतिहारी नगर निगम से कर संग्रहक अरुण कुमार मिश्रा, उमाशंकर प्रसाद, नवलकिशोर प्रसाद व रोहण कुमार का तबादला रक्सौल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!