रक्सौल।(vor desk )।पूरे भारत में एलआईसी के सभी ब्रांच में लियाफी के द्वारा 16 जून से लेकर 30 जून तक,, आराम दिवस मनाने की घोषणा एलआईसी के अभिकर्ताओं के द्वारा किया गया है।रक्सौल ब्रांच में भी अभिकर्ताओ के एक राष्ट्रीय संगठन लियाफी के द्वारा यह आराम दिवस मनाया जा रहा है।। इस आराम दिवस के क्रम में एलआईसी के किसी भी ब्रांच में किसी प्रकार का कोई एलआईसी संबंधित काम नहीं हो रहा है। जिस को सफल बनाने के लिए लियाफी के सभी अधिकारी और अभिकर्तागण अपनी एकजुटता है एवं अपना समर्थन दे रहे हैं। लियाफी के रक्सौल शाखा अध्यक्ष रंजन कुमार मिश्र ने बताया कि- जब तक प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हम लगातार अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं।लेकिन अभी तक प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।जिसको लेकर देशभर में अभिकर्ताओं में आक्रोश है। इस आराम दिवस में लियाफीके शाखा अध्यक्ष रंजन कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार,शाखा सचिव अवध किशोर सिंह,उपसचिव अंबिका ठाकुर, मंडलीय उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह,अभिकर्ता दिग्विजय सिंह,अभिकर्ता दीनबंधु प्रसाद यादव,अभिकर्ता संजय गिरी, अभिकर्ता अनिल तिवारी, अभिकर्ता सुनील कुमार, अभिकर्ता प्रभु प्रसाद, इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता इस आराम दिवस को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।