रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल अनुमण्डल प्रशासन ने बिहार में एक अनूठा पहल शुरू किया है। अनुमण्डल प्रशासन के सहयोग से बिहार नेपाल सीमा के सीमाई इलाके के दर्जनों तीसरे लिंग( थर्ड जेंडर ) एव निराश्रित गरीब असहाय ऐसे लोग जिनका अपना आशियाना नही है । कैसे भी करके स्टेशन एवं जहाँ तहां मांग कर अपना जीवन यापन करते है। उनके लिए रक्सौल स्टेशन परिसर में एक विशेष कैम्प लगा कर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोविड जाच के बाद टीकाकरण किया गया ।
इस संबंध में रक्सौल एसडीओ आरती कुमारी ने बताया कि असहाय गरीब के साथ तीसरे लिंग का भी समान अधिकार है।
ये ऐसे लोग है जो स्टेशन परिसर में रह कर अपना जीवन यापन करते है उन्हें भी समान अधिकार है। इसलिए प्रशासन की पहल पर कोविड जाच के बाद टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण में रक्सौल जिले में अग्रणी है। वही बिहार में मोतिहारी जिला नम्बर वन है।
इधर,अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को रक्सौल स्थित रेलवे स्टेशन पर चलाये गए टीकाकरण अभियान कार्यक्रम में रक्सौल अनुमंडल के पदाधिकारी अवर निबंधक संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ अंचलाधिकारी विजय कुमार नगर, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एसके सिंह, यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार, रक्सौल स्टेशन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी रंजीत सिंह का विशेष योगदान रहा।