रक्सौल।(vor desk)।बारा जिला के सिमरा में स्थित जगदम्बा स्टील प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे हुई आगलगी में दो भारतीय कामगार की मौत हो गई।जबकि, एक भारतीय समेत चार कामगार गम्भीर जख्मी हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी दीपक श्रेष्ठ के नेतृत्व में 15 सदस्यीय पुलिस टोली मौके पर पहुंच गई। वहीं, जीतपुर -सिमरा उप महानगर पालिका व अमलेखगंज डिपो की दो फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई । आगलगी पर करीब डेढ़- दो घण्टे की मेहनत व काफी मशक्कत से काबू पाया गया।
बताया गया कि फैक्ट्री के फर्निस ऑयल की दो टँकी में बेल्डिंग की जा रही थी।इसी बीच घटना घटी ।इसके बाद आगलगी की तेज लपटों के बीच लोहा गलाने की भट्टी विस्फोट कर गई।इस हादसे में फैक्ट्री में फायर मैंन के पद पर कार्यरत भारतीय कामगार प्रदीप गोड ( 40) व बेल्डर राम नाथ महतो ( 45 )की घटनस्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि, बिहार के पटना रामजीत चक बट्टागंज वार्ड 18 निवासी भारतीय कामगार राजकुमार विश्वकर्मा ( 59 )भी गम्भीर जख्मी बताये गए हैं।उन्हें हाथ, पैर व चेहरे में काफी चोट व जख्म है।जबकि,पर्सा जिला के वीरगंज वार्ड 31 निवासी अवधेश कुशवाहा(24 ) को जहां मामूली चोट आई है,वहीं, पर्सा जिला के पर्सा गढ़ी नगर पालिका वार्ड 1 निवासी नव राज चौला गाई( 37 ) व सिंधुली जिला के तीन पाटन निवासी इंद्र प्रसाद अधिकारी (41 )भी जख्मी हैं।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी को घटना के बाद सिमरा स्थित तराई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां दोनो भारतीय को मृत घोषित कर दिया गया।
इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी दीपक श्रेष्ठ ने बताया कि मृतक फायर मैन प्रदीप गोड बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा ,ग्राम कुमिया -विसुन पुरवा व बेल्डर राम नाथ महतो बिहार के सिवान के दरौंदा ,ग्राम परसौट का निवासी है।जिनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक जांच व कार्रवाई शुरू कर दी गई है।एक भारतीय कामगार समेत दो अन्य का इलाज चल रहा है।बता दे कि लॉक डाउन में हुई इस घटना से सनसनी है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )