रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल बॉर्डर पर अंतर्राष्ट्रीय नार्कोटिक्स व्यापार का भंडाफोड़ एसएसबी ने ढाई करोड़ के चरस को जप्त करके के किया है। एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अंतराष्ट्रीय नार्कोटिक्स गिरोह के तस्कर नेपाल से चरस लेकर रक्सौल बायपास सड़क पर डिलेवरी देने के लिए खड़े है। मौके पर एसएसबी 47 बटालियन के जवानों ने पहुँच कर तलाशी शुरू किया। वही बायपास सड़क पर पर एक झोला से 500 ग्राम के 20 पैकेट उच्चस्तर के नार्कोटिक्स चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुछताछ में तस्कर ने बताया की नेपाल से चरस लेकर आया था। और यहाँ हमको बायपास में केवल डिलेवरी देनी थी। नेपाल में चरस के बहुत बड़े बड़े सप्लायर है,जिसका कारोबार भारत मे होता है । बॉर्डर क्षेत्र में भी कुछ लोग है जो इस नशे के कारोबार में संलिप्त है। इन लोगो के सहयोग से ही नेपाल से चरस लाकर सप्लाई की जाती है। जो भारत के अन्य हिस्सों में चरस को भेजेते हैं।इधर, एसएसबी ने तस्कर को चरस को रक्सौल थाना को सुपुर्द किया हैं।जहां अग्रतर करवाई की जा रही है। चरस का अंतराष्ट्रीय कीमत ढाई करोड़ रुपया बताया जा रहा है। अन्य सुरक्षा एजेंसी भी पूछताछ कर रही है।इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी के 47 वीं बटालियन प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि तस्कर रक्सौल के इस्लाम पुर निवासी अनवर शेख का पुत्र शमीर शेख है,जिससे गहन पूछ ताछ जारी है।( रिपोर्ट:लव कुमार )