रक्सौल।(vor desk )।बिहार में कोरोना के मामले कम होने के बाद अब लोगों को धीरे-धीरे लॉकडाउन से राहत मिलने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना प्रतिबंधों में 16 जून से 22 जून तक एक हफ्ते के लिए ढील देने का एलान किया है. हालांकि राज्य में नाइट कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है.इसके तहत पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने भी नया आदेश जारी कर दिया है।
रात के आठ बजे से सुबह के पांच बजे तक रहेगा कर्फ्यू
अब नई गाइडलाइन के तहत बिहार में दुकानें शाम के छह बजे तक खुली रहेंगी. वहीं सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. समय में बदलवाव किया गया है. अब रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक ही नाइट कर्फ्यू रहेगा.
इस बीच ,रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अनुरोध पर जिलाधिकारी श्री अशोक ने 16 जून से एक दिन अल्टरनेट तरीके से दुकान खोलने की अनुमति दी है।चेम्बर के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बताया कि अन लॉक वन की अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई थी।ऐसे में नया आदेश में बुधवार से दुकान खोलने की मांग रखी गई थी।अब 16,18,20 और 22 को दुकानो के खुलने का आदेश मिला है।
देखिए जिलाधिकारी का आदेश: