Monday, November 25

दो गाँव के ग्रामीणों के बीच उतपन्न विवाद को विधायक व पन्चो ने सुलझाया!


फोो पंचायती में बैठे विधायक व प्रबुद्ध
रामगढ़वा ।( vor desk )।पलनवा थाना क्षेत्र के खोड़वा और जगधर गाँव के लोगों के बीच कई दिनों से चल रहे तनाव को रामगढ़वा राजद अध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय के पहल पर सुगौली विधायक ई शशिभूषण सिंह व रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी रामबाबू यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों द्वारा सुलझा लिया गया।यह विवाद पीताम्बर चौक पर शराब बिक्री के कारण उत्पन्न हुआ था।दोनों गाँव के लोग आमने सामने आ गए थे और रोड़ेबाजी की घटना में चार पांच लोग जख्मी हो गए थे।पलनवा थाना में दोनो गाँव के लोगों द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।तनाव के बाद एक फूस की झोपड़ी जला दी गई थी।इसके बाद साम्प्रदायिक तनाव के उत्पन्न होने की संभावना के बाद पलनवा थाना ध्यक्ष ने दोंनो पक्षो के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है।दोनों गाँव के लोगों के बीच इस वजह से तनाव बना हुआ था।इस तनाव को दूर करने व आपसी सौहार्द को पुनः स्थापित करने के लिए रविवार को विधायक ई शशिभूषण सिंह ने दोनों गाँव के लोगों की बैठक पीताम्बर चौक पर बुलाई।

इसमें विधायक की मध्यस्थता में खोड़वा गाँव की तरफ से पखनहिया मुखिया प्रेम कुमार के नेतृत्व में सात लोगों व जगधर पंचायत के मुखिया सुबोध कुशवाहा व पूर्व मुखिया रामयश सिंह,वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में सात ग्रामीणों की शिष्टमण्डली के बीच विवाद को हल करने की सहमति बनी।दोनों गाँव के बीच स्थाई समाधान के लिए निर्णय लिया गया कि पीताम्बर चौक पर दारू की बिक्री किसी भी परिस्थिति में नहीं होगी।साथ ही संध्या के सात बजे के बाद पीताम्बर चौक से खोड़वा गाँव की तरफ बिना कारण कोई नौजवान नहीं जाएगा।कारण यह है कि खोड़वा गाँव की महिलाएं उस रास्ते में गाँव से उतर शौचादि व टहलने के लिए निकली रहती हैं।इन समझौता को नहीं मानने वाले लोगों पर पलनवा थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।एक दूसरे गांव के लोगों पर हुए केश को इस समझौते के आधार पर अपने खर्च से सुलह कर लेने की सहमति बनी।इस समझौता बैठक में रक्सौल के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रामबाबू यादव, मुखिया पति संजय पांडेय,रामप्रकाश यादव,मुन्नू सिंह,अशोक यादव, विक्रमा यादव, झुनू सिंह, महम्मद मूसा, नसीबुल हक,योगी साह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!