रक्सौल।( vor desk )।भारतीय रेलवे के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर स्पेशल ट्रेनों और माल वाहक को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के ट्रेनों बंद कर दिया गया है ।हालांकि कोरोना संकट के बीच अब रेलवे ने अपने संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।जिसमे रक्सौल से नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को इस कोरोना महामारी में बंद कर दिया गया था लेकिन अब भारतीय रेलवे के द्वारा रक्सौल -नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को पुनः परिचालन करने की अनुमति मिल गई हैं जिसका परिचालन 9 जून 2021 से शुरू होगा।रक्सौल रेलवे स्टेशन से ट्रेन 05587 बनकर शाम 3 बजकर 30 मिनट से प्रस्थान करेगी। जो नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर 4 बजकर 45 पर पहुचेगी। नरकटियागंज से रक्सौल के लिए यह ट्रेन 05588 बनकर शाम 5 बजकर 15 मिनट पर नरकटियागंज स्टेशन से प्रस्थान करेगी जो रक्सौल रेलवे स्टेशन पर शाम 6 बजकर 30 मिनट पर पहुचेगी।
रेल यात्रा करने से पहले यात्रियों को लॉक डाउन का पालन करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना होगा।साथ ही यात्रियों को अपना चेहरा ढकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।ट्रेन में सिर्फ यात्रियों को चढ़ने की अनुमति होगी उनको छोड़ने वाले स्टेशन से बाहर ही रहेंगे।
( रिपोर्ट:राकेश कुमार )।