रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल कस्टम ने आईसीपी हो कर नेपाल जाने के इंतजार में खड़े एक ट्रक को नियंत्रण में लेने के साथ ही नशीली दवाओं के तस्करी का भंडाफोड़ किया है।इस दौरान नशा के रूप में उपयोग किये जाने के लिए ले जाये जा रहे कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह के निर्देशों के अनुसार रक्सौल कस्टम की एंटी स्मगलिंग यूनिट ने आईसीपी के बाहर खड़े ट्रक संख्या NL 01AB 3612 से 1170 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है।बताया गया है कि उक्त प्रतिबंधित कफ सिरप को ट्रक के नीचे बने केबिन में छुपा कर रखा गया था ।
ट्रक सहित समान का मूल्य 1 करोड़ 80 लाख रुपए आंका गया है।
इस मामले में नारकोटिक्स एंड ड्रग्स कंट्रोल (एनडीपीएस एक्ट ) की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टीम में सीमा शुल्क रक्सौल के अधीक्षक अजय कुमार, संचित प्रसाद,निरीक्षक अमित कुमार, निरीक्षक नागेंद्र पूर्ति, निरीक्षक हरि शंकर कुमार आदि शामिल थे।
( रिपोर्ट:लव कुमार )