रक्सौल।(vor desk )।कफ सिरप का नशा के रूप में धड़ल्ले प्रयोग हो रहा है।साथ ही कालाबाजारी के साथ नेपाल के लिए तस्करी भी।इसी धन्धे की गुप्त सूचना पर हरैया थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने छापेमारी कर एक दवा दुकान से 665 पीस कॉडिंइन व कोरेक्स सिरप बरामद किया है।
डीएसपी सागर कुमार झा ने बताया कि इस मामले में डंकन रोड स्थित राज मेडिको में छापेमारी कर उक्त दवा की बरामदगी की गई है।उन्होंने बताया कि इस मामले में शहर के मिश्रा कॉलनी निवासी विशाल सिंह को हिरासत में ले कर जांच की जा रही है।
बताया गया है कि उक्त दवा की बरामदगी के साथ ही आस पास के दवा दुकानदारों में हड़कम्प मच गया ,और इस तरह के धंधे में लगे दुकानदार भूमिगत हो गए हैं।वहीं,बरामद दवा से सम्वन्धित विपत्र व भंडार पंजी आदि की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।दवा दुकान संचालक से पूछ ताछ व आवश्यक कार्वाई की प्रक्रिया जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि डंकन रोड, आश्रम रोड ,मेन रोड स्थित कई दवा दुकान नशीली दवा के अवैध कारोबार व तस्करी का अड्डा बना हुआ है।जहां से नेपाल को धड़ल्ले तस्करी की जा रही है।नेपाल के पर्सा जिला के एसपी बेल बहादुर पांडे ने ने भी इस बाबत पूर्वी चंपारण पुलिस से सम्पर्क साधा है,ताकि,कार्रवाई हो।