आदापुर।(vor desk )।हौसले अगर दुरुस्त हो तो सारी बाधाएं स्वतः दूर हो जाती है बशर्ते सावधानी व सतर्कता के साथ जरूरी ऐतिहात होने चाहिए।उक्त बातें शनिवार को क्षणिक देर के लिए अपने पैतृक घर प्रखण्ड के भकुरहिया गांव पहुंचे पश्चिम चम्पारण जिले के सिकटा प्रखण्ड के सीएचसी प्रभारी डॉ. मो.नजीर ने कहा।उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन का सतत अनुपालन करते हुए वैक्सिनेशन जरूर करवा लेने चाहिए,क्योंकि वैक्सिनेशन इस महामारी को नियन्त्रित करने का सबसे बड़ा कारगर हथियार है।डॉ. नजीर ने बताया कि अगर वे कॉवैक्सीन का दोनों डोज नही लिए होते तो दो-दो बार कोविड संक्रमित होने के बाद भी जीवित नही बचते,क्योंकि लगातार संक्रमितों की देखरेख व ईलाज करने पड़ते थे।उसके बावजूद,लगातार अपने ड्यूटी पर कार्यरत है तथा जनसेवा को ही अपना मुख्य लक्ष्य मानते है।सिकटा स्थित सीएचसी के उन्ननयन व बेहतरी के लिए कई पुरस्कारों से पुरस्कृत डॉ.नजीर बताते है कि वैश्विक महामारी के भयावह परिवेश में जहां अपने सगे-संबधी,पिता-पुत्र परिजन कोविड मरीजों से कन्नी काटते नजर आ रहे है और शवों को छोड़ भाग जाते है,इस परिवेश में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है और खुद की परवाह किये बिना मरीजों की जान बचाई है।उन्होंने लोगों विशेषकर मुस्लिम समाज का आह्वान करते हुए कहा कि 18 व 45 प्लस के लोगों को चाहिए कि वे कोविड से बचाव के लिए खुद वैक्सीन लें तथा अन्य वंचित लोगों को भी वैक्सिनेशन कराने के लिए अवश्य प्रेरित करें,क्योंकि विकसित देशों ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने में सफलता पाई है।इसे साथ ही दो गज दूरी व मॉस्क जरूरी के साथ साफ-सफाई पर जरूर ध्यान दें।