-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से हुआ वृक्षारोपण
-कोविड केयर सेंटर के प्रांगण में भी हुआ वृक्षारोपण
रक्सौल।(vor desk)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा सरकारी कार्यालयों के परिक्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।इसमे एसडीओ कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय व इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के प्रांगण में वृक्ष लगाए गए। मानव जीवन की रक्षा व पर्यवारण को बचाने के उद्देश्य से हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुए एसडीओ आरती व डीएसपी सागर कुमार झा आदि ने कहा कि पेड़ सुरक्षित रहेंगे, तो प्रकृति समृद्ध होगी और हम सुरक्षित रह सकेंगे ।इनदिनों पूरे विश्व में कोरोना को ले कर ऑक्सीजन के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है। परन्तु ये पेड़-पौधे हमें मुफ्त व हर समय ऑक्सीजन देते हैं, जिससे यह जीवन संभव हो सका है। अतः हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधों को लगाकर इनका संरक्षण करना आवश्यक है। मौके पर एसडीओ आरती, डीएसपी सह आईपीएस सागर कुमार, डीसीएलआर रामदुलार राम, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, रजिस्ट्रार संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, आईसीपी प्रबंधक के साथ आयोजन कर्ता बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद व शाखा प्रबंधक सौरभ झा आदि मौजूद थे।
इधर, अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर के प्रांगण में प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने वृक्षारोपण किया।