विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसबी कैम्प में हुआ पौधारोपण
रक्सौल।( vor desk )।सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा पंटोका द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2021 में 47 वीं वाहिनी एस एस बी को अपने कार्य क्षेत्र में 22000 पौधा लगाने का लक्ष्य दिया गया है I शनिवार को इसी कड़ी में कोविड- 19 को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण किया गया। जिसका शुभारम्भ एसएसबी 47 वीं वाहिनी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने किया।यह वृक्षारोपण कार्यक्रम 13 बाहरी सीमा चोकियों द्वारा अपने -अपने समवाय के कार्यक्षेत्र में उपस्थित अधिकारीयों/चौकी इन्चार्ज के देख रेख में हुआ।
जिसके तहत 3300 बाल वृक्ष लगाया गया ।जिसमे मुख्यत: कचनार,पीपल,महोगनी,अर्जुन, करंज सागवान, पोपुलर, सेमल, जामुन इत्यादि बाल वृक्ष लगाये गए।
इस अवसर पर कमांडेंट श्री शर्मा ने जवानों को जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण में हो रहे बदलाव और उसको पहुँचने वाले नुकसान की वजह से हर वर्ष तापमान और प्रदुषण बढ़ रहा है I तेजी से बढ़ते तापमान और प्रदुषण इंसानों के साथ –साथ पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए बड़ा खतरा बन गया है । इसी वजह से जीव-जन्तु विलुप्त हो रहे है ।साथ ही साथ इंसानों को भी साँस और ह्रदय से जुडी बीमारियाँ हो रही है ।धीरे –धीरे हमारी जिंदगी मुश्किल होती जा रही है। इसलिए पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करना जरुरी हो गया है।
तदोपरांत कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने अवगत कराया कि विगत वर्ष 2020 में 47 वीं वाहिनी को दिया गया 25000 पौधो का लक्ष्य वन विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया था ।उन्होंने कहा कि हम अपने स्तर पर भी नर्सरी तैयार कर रहे है ।इस पोधारोपण अभियान में एनेन्द्र मणि सिंह, उप- कमांडेंट, मनोज कुमार, उप- कमांडेंट,47वीं वाहिनी के अन्य अधिकारी व अधिनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे ।