रक्सौल।(vor desk )।नेपाल जाने वाले भारतीय वाहन चालकों से दुर्व्यवहार व नित नए नियम थोप कर तंग करने व वाहनों को जब्त कर नीलाम करने व इंट्री में होने वाली परेशानी जैसे मुद्दे को ले कर जम कर विरोध-प्रदर्शन हुआ।नेपाल के केपी ओली सरकार समेत नेपाली कस्टम व पुलिस के विरुद्ध सैकड़ो लोगों द्वारा जम कर नारेबाजी होती रही।मुर्दाबाद व हाय हाय के नारे लगते रहे।मामला तूल पकड़ने के बाद रक्सौल प्रशासन ने नेपाल कस्टम व प्रशासन से बात किया।एसडीओ अमित कुमार व कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार के वार्ता के बाद नेपाल प्रशासन हरकत में आई। जिसके बाद बीरगंज कस्टम में मीटिंग हुई।इसके बाद नेपाली प्रतिनिधि के तौर पर संघीय समाजवादी पार्टी के सांसद प्रदीप यादव बॉर्डर पर पहुचे।और आश्वासन दिया कि तीन दिनों में समस्याओं का निदान होगा।इंट्री के लिये तीन काउंटर खोले जाएंगे।साथ ही जब्त किए गए भारतीय बाइक को छोड़ा जाएगा।यदि कोई बाइक बिना कागज भी पकड़ा जाएगा,उसे सीज नही किया जाएगा।
सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ,हिन्दू वाहिनी की पूर्णिमा भारती व राजद नेता रवि मस्करा की पहल के बाद श्री यादव के आश्वासन के बाद सहमति बनी उन्हें आमजनों की तरफ से एक मांग पत्र भी सौंपा गया।जिसमे बीरगंज में भारतीय वाहनों की एंट्री सिस्टम बन्द करने,एम्बुलेंस की फ्री इंट्री देने की मांग शामिल है।आश्वासन के बावजूद लोग आक्रोशित थे।और तुरन्त समस्या के समाधान पर अड़े हुए थे।वे नेपाली कस्टम व पुलिस अधिकारी के द्वारा गाली गलौज किये जाने वाले रवैये को ले कर आर- पार के मूड में थे।।जिसको ले कर बाद में एसडीओ अमित कुमार के समझाने -बुझाने व कड़े रुख के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।उन्होंने कहा कि नेपाल कस्टम समेत सक्षम अधिकारियों से बात की गई है।जिस पर ‘एक्शन’ शुरू कर दिया गया है।
भारतीय नागरिकों को हो रही परेशानी को दूर करने पर सहमति बनी है।मौके पर डीएसपी संजय झा,इंस्पेक्टर अभय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी ध्रुव प्रसाद समेत अन्य अधिकारी समझाने बुझाने में जुटे रहे। करीब साढ़े चार बजे शाम में रक्सौल-बीरगंज मैत्री पुल पर किये गए जाम को खत्म कर आवागमन बहाल की गई।आश्वासन यह भी दिया गया कि गुरुवार से रक्सौल में भी नेपाली वाहनों की एंट्री होगी।इस दौरान भाजपा नेता भैरव प्रसाद ,पूर्णिमा भारती,नगर पार्षद जितेंद्र दत्ता,समेत विनोद गुप्ता,मोनू शर्मा,विवेक कुमार,महम्मद तैमुल्लाह,पीयूष कुमार समेत अन्य लोगों ने चेतावनी दी कि यदि वायदों को पूरा नही किया गया।तो फिर बॉर्डर अवरुद्ध कर आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।बता दे कि इस जाम से काठमांडू दिल्ली राजमार्ग पर लम्बा जाम लग गया।वहीं,मरीजो से ले कर आम लोग तक परेशान रहे।