रक्सौल।( vor desk )।ग्रामीण क्षेत्र में 45 से ऊपर के लोगों में कोविन टिका के प्रति जागरूकता लाने के लिए एसडीओ आरती लगातार मुहिम चला रही है।उनका फोकस ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही टिकाकरण का लक्ष्य पूरा करने पर है। इसी कारण पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक बस्तियों में उनका जागरूकता अभियान निरन्तर जारी है।
इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने कड़ी धूप में सिरिसिया पंचायत के लौकरिया गांव, गाद बहुअरी पंचायत के तपसी परसौना गांव में टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया ।उन्होंने जागरूकता अभियान में उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने हेतु प्रत्येक नागरिकों को टीका लेने की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि यह टिका पूर्णत सुरक्षित है।इसका कोई टीका साईड इफेक्ट नही है।यह निःशुल्क दिया जा रहा है।घर घर पहुंच कर सिनियर सिटीजन का टिकाकरण किया जा रहा है।इस क्रम में तपसी परसौना के धर्म गुरु ने भी अपने गांव के अल्पसंख्यक लोगों से टीका लेने की अपील की। मौके पर रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 एस के सिंह ने भी ग्रामीणों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया और बताया कि पंचायत स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है,इसका लाभ अवश्य लें।इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ,सीओ बिजय कुमार आदि उपस्थित थे।