रक्सौल।( vor desk )।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल में बन रहे नये अनुमण्डल अस्पताल का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के का निर्माण कार्य की समीक्षा की।जिसमे उन्हें बताया गया कि कोरोना के कारण निर्माण कार्य थोड़ा धीमा होने के बाद अब फिर से पूरी रफ्तार में चल रहा है।
इस क्रम में विधायक श्री सिन्हा ने कार्य करा रहे कनीय अभियंता ई0 हिमांशु कुमार से कार्य का प्रोग्रेस रिपोर्ट लिया साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संजय जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बात कर अगस्त तक हॉस्पिटल का उद्धघाटन करने का आदेश दिलवाया।
इस मौके पर कनीय अभियंता ई0 हिमांशु कुमार ने संवेदक कम्पनी रामा एंड संस के वरीय अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया।जिस पर अगस्त में हॉस्पिटल उद्घाटन का लक्ष्य के साथ निर्माण कार्य को और गति देते हुए पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर हॉस्पिटल के बीएचएम आशिष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह उर्फ भगत जी,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, उपाध्यक्ष सह पार्षद रवि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।