रक्सौल।(vor desk)।लॉक डाउन व बॉर्डर के बन्द रहने के बावजूद तस्कर बाज नही आ रहे। भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थो की तस्करी जारी है।इसी क्रम में रक्सौल पुलिस व एसएसबी 47 वीं बटालियन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान में एक बाईक समेत तीन किलोग्राम चरस बरामद किया।साथ ही एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कियाहै। जिसकी जानकारी देते हुए डीएसपी सह आईपीएस सागर कुमार ने बताया कि यह बरामदगी रक्सौल प्रखण्ड के सिसवा स्थित रेलवे ढ़ाला से की गयी। जिसके साथ रक्सौल के कोईरिया टोला निवासी विजय पांडेय व हरसिद्धि निवासी सुगंती देवी को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि मामले में छान बिन व कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया की मामले में प्रथमिकी दर्ज कर तस्करों को न्यायिक हिरासत भेजने की कार्रवाई की जा रही है।वहीं,बरामद किए गए तीन मोबाइल के आधार पर कॉल डिटेल के जरिये गिरोह का पता लगाया जा रहा है कि इसमे और कौन कौन शामिल हैं ।