रक्सौल/रामगढ़वा।( vor desk )।सोमवार को रक्सौल, रामगढ़वा ,छौड़ादानो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में कोविड टीकाकरण की सफलता को लेकर डीडीसी कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई अलग अलग प्रखंड पंचायतो के मुखियों, प्रमुख तथा पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई ।बैठक के दौरान डीडीसी कमलेश कुमार ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्रों में शत प्रतिशत दिलवाने के आग्रह किया ताकि कोविड 19 पर काबू पाया जा सके ।उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण हेतु प्रखण्ड स्तर पर आरबीएसके की टीम बनाई गई है,जिसके लक्ष्य की पूर्णता के लिए जन प्रतिनिधियों को बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की जरूरत है।
रक्सौल में हुई बैठक में एसडीओ आरती,डीडीएलआर राम दुलार राम,कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार,बीडीओ सन्दीप सौरभ,सीओ विजय कुमार,नप के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द ,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,यूनिसेफ़ के बीएमसी अनिल कुमार,सीडीपीओ रीमा कुमारी समेत जन प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।इन्हें निर्देश दिया कि टिकाकरण की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करें।पंचायत में टिकाकरण शिविर का उद्घाटन मुखिया से कराएं।वार्ड सदस्य व पंच तक को शामिल करें। बाढ़ को ले कर तैयारी शुरू कर दें,ताकि,कोई चूक नही हो।
उन्होंने रामगढ़वा में हुई बैठक में कहा कि रामगढ़वा उच्च विद्यालय तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को कोविड टीकाकरण स्थल बनाया गया है ।जन प्रतिनिधि व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिल जुल कर इस अभियान को सफल बनायें।बैठक के दौरान पीएमआवास,मनरेगा योजना,पंचायतो में मास्क वितरण कार्यो की भी समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान डीडीसी ने पंचायतो में टीम बनवा कर व जनप्रतिनिधियों से सहयोग से लेकर जल्द से जल्द मास्क वितरण व सेनेटाइज़ करवाने का आवश्यक निर्देश दिया तथा मनरेगा पीओ से प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का निर्देश दिया ताकि मजदूरों को इस कोरोना काल मे दिक्कत महसूस नही हो सके ।मौके पर बीडीओ राकेश कुमार ,मनरेगा पीओ अश्विनी कुमार,जीपीएस राजीव रंजन,बीसीओ,सभी जीविका कर्मी सहित मुखिया चन्द्रिका प्रसाद,मोहम्मद बरकतुल्लाह, सहित सभी मौजूद थे ।