रामगढ़वा।(vor desk)। रामगढ़वा में एनएच-28 ए अंतर्गत भलुवाहिया गांव के समीप तिलावे पुल के डिवाइडर से हुई कार दुर्घटना में शुक्रवार की रात्रि 3 युवकों की मौत की घटना ने सबको आहत कर रखा है।वहीं,इस घटना से मर्माहत रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा रामगढ़वा बाजार सहित चिकनी गाँव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया।वहीं, आर्थिक मदद भी की।

बताया गया कि विधायक श्री सिन्हा ने ने सर्वप्रथम दुर्घटना के शिकार हुए रामगढ़वा बाजार गोला रोड निवासी छोटेलाल प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र दीपक गुप्ता तथा विनोद प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू के घर पहुंच कर परिजनों व अन्य लोगो से मिल कर सांत्वना दिया।उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है, पर इस दु:ख की घड़ी में परिवार को काफी संयम रखने की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में मैं स्वयं व पूरा भाजपा परिवार आपके साथ खड़ा है। जब भी जरूरत हो हम सब इस शोक संतप्त परिवार के लिए हाजिर हैं। उन्होंने कहा कि जो भी दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, उनके बेहतर इलाज हो इसके लिए वे प्रयासरत है। वही चिकनी गाँव मे रोहित साह उर्फ भोला के घर पहुंच वृद्ध माता व बहनों से मुलाकात किये तथा सांत्वना देते हुए कहा कि जिस प्रकार उन पर दुख का पहाड़ टूटा है और उन्होंने अपने इकलौते बेटे को खो दिया है, उसके लिए हमें बेहद दु:ख है। उन्होंने इस परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
मौके पर भाजयूमो प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुशवाहा, बीजेपी व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, भेलाही के पूर्व मुखिया अजय पटेल, लोहा पांडेय, पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद, अरुण गुप्ता व राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।