नेपाल में भारत के सीजीआई को दिया गया कोविन का पहला डोज
रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में पदस्थापित भारतीय महावाणिज्य दुत नितेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के प्रांगण में आयोजित विशेष टिकाकरण शिविर में कोविन वैक्सीन का पहला डोज रक्सौल पीएचसी में कार्यरत स्वाथ्यकर्मियों द्वारा दिया गया।
शुरुआत महावाणिज्य दूतावास के भारतीय महा वाणिज्य दूत नीतेश कुमार से किया गया। उसके बाद सूचना अधिकारी सुरेश कुमार व कॉन्सुल शैलेन्द्र कुमार सहित कुल 17 अधिकारियों व कर्मियों का टीकाकरण किया गया। सभी को वैक्सीन ऑफिसर ज्योति कुमारी ने टिका लगाया।टिका लेने के बाद महावाणिज्य दूत ने कहा कि यह टिका सुरक्षित है।सभी नागरिक टिका अवश्य लें।
मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार व नगर कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद आदि मौजूद थे।