Monday, November 25

रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीज ने छत से लगाई छलांग,मौत की जाँच- पड़ताल शुरू!

डंकन अस्पताल में मामले की जांच करते डीसीएलआर व अन्य


रक्सौल।( vor desk )।शहर के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर डंकन अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल के तीसरी मंजील की छत से छलांग लगा दिया,जिससे उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।इस घटना से डंकन अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गयी।घटना गुरुवार की शाम करीब पौने छह बजे घटित हुई।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियो के दल ने पहुंच कर छान -बिन शुरू कर दी।

अस्पताल के मुख्य प्रबंधक सह कोविड के नोडल पदाधिकारी डा0 प्रभु जोसेफ ने बताया कि मृतक पलनवा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी 35 वर्षीय रामशरण शाह है,जिसे ,पिछले 20 मई को कोविड पॉजिटिव आने पर इलाज हेतु गम्भीर स्थिति में भर्ती किया गया था।उसकी बीमारी तकरीबन ठीक हो रही थी,स्थिति नॉर्मल थी।जिसके बाद सुबह ही उसे आइसीयू से निकाल कर जेनरल कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

इसी बीच आज शाम उसने तीन मंजिले से अचानक छलांग लगा दिया।घटना के बाद उसे इमरजेंसी वार्ड में लाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।बताया जा रहा है कि सर के बल पर गिरने से उसके मस्तक का बायां हिस्सा काफी चोटिल हुआ और तत्काल ही मौत हो गई।

बताया गया कि घटना के दो घंटा पूर्व करीब साढ़े चार बजे मृतक की पत्नी ने उसे खाना खिलाया था।लेकिन,इसी बीच यह घटना घटने से सभी सकते में आ गए।

घटना स्थल पर मौजूद स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि रामशरण हमेशा घर जाने की बात कर रहा था। उसे दो लड़का दो लड़की है। मृतक के साला मृत्युंजय शाह,जो प0 चम्पारण के मसवास का निवासी है ने बताया कि मेरे जीजा बराबर यह कह रहे थे कि हम यहां रहने पर मर जाएंगे। इसलिए घर ले चलो।

बताया गया कि कोविड वार्ड के बेड नंबर 4 पर एडमिट रामशरण डिप्रेशन में था।इससे मेडिकल डाइरेक्टर डॉ प्रभु जोसफ भी इंकार नही हैं।वे कहते हैं कि हो सकता है कि डिप्रेशन में ही उसने ऐसा किया हो।

इस घटना से अवाक मृतक के पश्चिम चंपारण के मैनाटॉड निवासी बहनोई कृष्णा शाह ने बताया कि जब हम पहुंचे तो घटना घटित हो गई थी।

इस बीच ,घटना की सूचना पर डीसीएलआर रामदुलार राम,कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार कुमार, नगरथाना अध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर,
हरैया थाना प्रभारी गौतम कुमार आदि ने घटना स्थल पर पहूंच कर गहन जांच पड़ताल किया।साथ ही डंकन अस्पताल के मेडिकल डाइरेक्टर डा 0प्रभू जोसेफ, प्रबन्धक चन्देश्वर सिंह,माईकल आदि से पूछ ताछ भी की। डीसीएलआर रामदुलार राम ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेसीयल जांच होगी ,ताकि,पता चल सके कि घटना कैसे और क्यों घटित हुई।सीसीटीवी फुटेज व विपत्र आदि की भी जांच की जा रही है।

बता दे कि डंकन अस्पताल को जिला प्रशासन ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर का दर्जा दे रखा है।जिसमे आज कुल 60 बेड पर 28 मरीज थे।जिसमें रामशरण भी शामिल था, जो राज मिस्त्री का काम कर जीवन यापन करता आ रहा था। ( रिपोर्ट:गणेश शंकर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!