आदापुर।( vor desk )।
एसएसबी ने लॉक डाउन के क्रम में एक अभियान के तहत आदापुर के कोरैया गांव के समीप एक बाइक सवार युवक को देशी कट्टा व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई एसएसबी 71 वीं बटालियन कोरैया कैम्प के कम्पनी कमांडर सह असिस्टेंट कमांडेंट अंशल श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई। इसकी जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार युवक स्थानीय कोरैया बिचला टोला गांव निवासी दीपू कुमार (19 वर्ष) है। जो डिस्कॉवर बाइक पर सवार होकर नेपाल सीमा में प्रवेश करने के फिराक में था। तबतक गश्ती में निकले एसएसबी जवानों ने सन्देह के आधार पर की गई जांच के क्रम में धर दबोचा। वहीं मेडिकल जांच के उपरांत गिरफ्तार युवक को आर्म्स के साथ महुअवा थाना को सुपुर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है। बता दें कि गत दिनों एसएसबी द्वारा बॉर्डर एरिया में चौकसी बढ़ाने के उद्देश्य से चन्दरमन गांव के पास भी एक अतिरिक्त पोस्ट बनाकर व स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने में सहयोग आदान प्रदान की बात कही गई थी। साथ ही अवैध गतिविधियों के बारे में सूचना देने की अपील एसएसबी अधिकारी द्वारा आमलोगों से की गई।इसके बाद उक्त सफलता मिली।
( रिपोर्ट:एम.राम)