रक्सौल।( vor desk )।कोविड संक्रमण रोकथाम को ले कर लगे लॉक डाउन के क्रम में कम्युनिटी किचेन से रक्सौल के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीज व उनके परिजनों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।बताते हैं कि नगर परिषद कर्मियों की टीम अस्पतालों में पहुंच कर सुबह शाम निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है।इसमे स्वच्छ रक्सौल संस्था भी सहयोग दे रही है।इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आनन्द गौतम ने दी है।बताया कि नगर परिषद कर्मी मृत्युंजय मृणालसागर गुप्ता,प्रशांत,बैजू जायसवाल,अविनाश मंडल,राहुल की एक टीम गठित की गई है।जो सुबह शाम शहर के डंकन हॉस्पिटल,एसआरपी हॉस्पिटल समेत हाई स्कूल के अस्थाई कोविड केयर सेंटरो व रेलवे, बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जरूरतमंदों को भोजन पहुँचा रही है।
मरीजो व उनके परिजनों को यह सेवा निरन्तर दी जा रही है,इसके लिए सूचना भी जारी की गई है।उन्होंने बताया कि प्रति दिन करीब दो सौ पैकेट भोजन की सप्लाई टीम द्वारा दी जा रही है। ।इधर,स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने में सक्रिय है।