रक्सौल।(vor desk )।एक दु:खद खबर आई है कि केसीटीसी कॉलेज के केमेस्ट्री बिभाग के लैब बॉय स्व0 चंद्रिका प्रसाद के निधन के बाद अब उनकी पत्नी कमलावती देवी का भी निधन कोरोना संक्रमण के इलाज के क्रम में हो गया है।एक ओर एसआरपी हॉस्पिटल में छह लोगों के स्वस्थ्य हो कर घर लौटने की खबर आई,वहीं, शनिवार की सुबह ही उनकी मौत इसी हॉस्पिटल में हो गई ।दोनो पति -पत्नी के इसी हॉस्पिटल में कोरोना से जंग हारने के बाद परिवार सदमे में हैं।पानी की तरह पैसे बहाने के बाद भी उनकी जान नही बचाई जा सकी। पिछले मंगलवार को चंद्रिका प्रसाद का निधन हो गया था।जबकि, एक माह से अस्पताल में जंग लड़ रही कमलावती देवी ने शनिवार की सुबह 5 बजे अंतिम सांस लिया।विडम्बना यह रही कि चंद्रिका प्रसाद भी एक माह पहले ही भर्ती हुए थे।लेकिन,एक सप्ताह पहले उन्हें ठीक होने की स्थिति में घर लाया गया था।लेकिन,मंगलवार को अचानक उनकी सांस उखड़ने लगी ,तब उन्हें फिर से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां उनकी मौत हो गई थी।उनके पुत्र राजकुमार गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपने से कोई कमी नही रखी।
इस दुःखद घटना के बाद केसीटीसी कॉलेज में दोनो की मौत से शोक का आलम है।दोनो अपने पीछे शिक्षक पुत्र राजकुमार गुप्ता समेत राजन गुप्ता,रोहित गुप्ता ,बेटी मीना,नीतू को छोड़ गए हैं।इस परिवार में केवल राजकुमार गुप्ता की ही शादी हो सकी थी।बेटियों के हाथ पीले करने का अरमान दिल मे सजाए ही दोनो कोरोना के कारण असमय काल के गाल में समा गए।इस परिवार पर एक साथ माता पिता की मौत से आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।वहीं,उनके गांव आमोदेई में भी मातम का आलम है।इस बीच,केसीटीसी कॉलेज के प्रचार्य डॉ प्रो0 जयनारायण प्रसाद,डॉ0 प्रो 0 अनिल सिन्हा,प्रो0 चंद्रमा सिंह, प्रो0 रामाशंकर प्रसाद,प्रो0 राजकिशोर सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।