रक्सौल।(vor desk )।एक शादी समारोह में बड़ा परेऊवा जा रहे युवक बाइक दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए।इसमे गम्भीर जख्मी युवक का घर आदापुर प्रखंड के ब्लॉक टोला में स्थित है ।जिसे उपचार के लिए शहर स्थित डंकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि जख्मी युवक के बहन का ससुराल प्रखंड आदापुर स्थित चैनपुर गांव में है। इसके बहन के ससुराल से एक बारात बड़ा परेउवां के लिए निकली थी। यह लड़का बाइक से ही बारात के लिए निकला था परंतु रक्सौल में आई के मॉडल पब्लिक स्कूल के समीप बाईपास पर बाइक के अनियंत्रित होने के कारण एक्सीडेंट कर गया तथा बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसी दरमियान बारात में जाने के लिए दो लड़के अपनी बाइक से जा रहे थे तभी उस लड़के को एक्सीडेंट की हालत में देख कर अपनी बाइक रोक दी कि इस को अस्पताल तक पहुंचाया जाए। उसी दरमियान रक्सौल थाना की गश्ती टीम वहां पहुंची और उस लड़के को जख्मी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल पहुंचाई। परंतु बेहद गंभीर स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने उसको प्राथमिक उपचार के बाद डंकन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।
शाम का खाना बांट रहे स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने भीड़ देख कर पूछताछ करने लगे तो पता चला कि यह जख्मी व्यक्ति आदापुर का रहने वाला है ।उसी समय रंजीत सिंह ने आदापुर निवासी डॉ मुराद आलम से संपर्क किया तथा उस जख्मी लड़के के बारे में बताया। किसी तरह से उस लड़के से उसका नाम पूछा गया जो कि अपना नाम राजा बताया तथा अपने पिता का नाम श्यामसुंदर ठाकुर बताया। उसके बताए हुए नाम और उसके पिता के नाम से डॉक्टर मुराद आलम ने उसके घर के लोगों को सूचना दी। इसी दरमियान उस लड़के को डंकन में एडमिट करा दिया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।इस पूरे प्रकरण में गोनहा चैनपुर निवासी विकी नामक युवक की भूमिका सराहनीय रही।जो खुद उस बारात में शामिल होने जा रहा था।बताया गया है कि बाइक पर एक अन्य यूवक भी था,जो घटना के बाद से गायब है।उसके भी जख्मी होने की सूचना है,लेकिन,विकी डंकन हॉस्पिटल में मौजूद रहा।