Tuesday, November 26

दुकानों को सीलमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू,अब ताला खुलने व केश खत्म होने का इंतजार!

रक्सौल।( vor desk )।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में रक्सौल थाना में लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में सील किये गए 14 दुकानों को सील मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।बता दे कि इससे पहले जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक द्वारा दुकानदारों को नियम के मुताबिक प्रक्रिया पूर्ण कर सिलमुक्त करने का निर्देश जारी किया था।जारी पत्र के आधार पर सील किए हुए सभी दुकानों को विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा व डीएसपी सागर कुमार झा की मौजूदगी में सभी दुकानदारों को बॉन्ड भरवाया गया। प्रक्रिया को पूरा करके सीलमुक्त करने का आश्वासन दिया गया।बताया गया कि एसडीएम आरती के आदेश पर सभी दुकानों को सील मुक्त किया जाएगा।

इस क्रम में दुकान मालिकों को आगे से गलती नहीं दुहराने को लेकर कड़ा निर्देश दिया।
आग्रह किया कि कोरोना के गाइडलाइन का अक्षरसः पालन करें।

बता दे कि आपदा अधिनियम के तहत इन दुकानदारों पर मामला दर्ज किया गया था।क्योंकि, ये बन्द रखने वाली श्रेणी वाले व्यवसाय के अंतर्गत होने के बावजूद दुकानों को खोल कर दुकानदारी कर रहे।थे।प्रशासन ने पहले फ़ोटो खींचा ,बाद में बन्द दुकानों को भी सील किया।कई मामलों में दुकान सील किये जाने के समय दुकानदार मौके पर उपस्थित नही थे।

इस बीच ,एडवोकेट रविन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि इसमे नियम है कि बॉन्ड भरवा कर दुकान को सील मुक्त किया जाए,जैसा कि डीएम का निर्देश है।लेकिन,,इस मामले के निष्पादन के लिए कोर्ट जाने की जरूरत पड़ेगी।

फिलहाल,देखना है कि जब बॉन्ड भरवा लिया गया,तो दुकान कब सील मुक्त होता है।साथ ही आपदा अधिनियम के तहत दर्ज मामले का निष्पादन रक्सौल एसडीएम कोर्ट से होता है,या इसके लिये मोतिहारी स्थित न्यायालय का लम्बा चक्कर लगाना पड़ता है।फिलहाल इस मामले पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स मामले के प्रगति की समीक्षा में है,उसके बाद ही अगला कदम उठाने के संकेत अधिकारियों ने दिए हैं।

मौके पर एसडीपीओ सागर झा, एलआरडीसी रामदुलार राम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, सीओ विजय कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई. जितेन्द्र कुमार व सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी राज कुमार गुप्ता,नगर पार्षद रवि गुप्ता,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,नगर जनता दल यू के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!