फोटो: सामुदायिक किचेन में खाना खाते मजदूर
रामगढ़वा ।( vor desk )।कोरोना काल में लॉकडाउन होने पर काम न मिलने से गरीब असहाय मजदूर परेशान हैं। ऐसे लोगों को भूखा नही रहना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश पर संचालित होने वाले सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की है ।उक्त बातें सुगौली विधायक ई शशि भूषण सिंह ने गुरुवार को विवाह भवन परिसर में सामुदायिक किचेन का उद्घाटन करते हुएउपस्थित लोगों से कही । विधायक श्री सिंह ने लोगो से कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन ने रामगढ़वा में सामुदायिक किचन की व्यवस्था गुरुवार से की है।यह व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होना है ।इस सामुदायिक किचेन में लोगो को गुणवत्तापूर्ण भोजन देना है । बीडीओ राकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए गरीब मजदूरों असहाय लोगों के बीच भोजन की कमी ना हो इसके लिए सामुदायिक किचन खोला गया है। रसोई में दिव्यांगों, गरीब असहाय, दूसरे प्रदेश से आए प्रवासियों जिन्हें घर जाने के लिए वाहन नहीं मिलने कि स्थिति में उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। लोगों के खाने में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाएगा।
सामुदायिक किचेन उद्घाटन के दौरान सीआई सुनील कुमार ,जय किशोर यादव,साहेब यादव,झुनू सिंह,निजी सचिव तारकेश्वर सिंह,नीरज मिश्र,रामप्रकाश यादव,मुन्ना सिंह,राजू सिंह राठौर,सुरेंद्र यादव सहित राणा मनोज सिंह ,रोहित प्रियदर्शी आदि मौजूद थे ।वही सामुदायिक किचेन के उद्घाटन के मौके पर विधायक ने मास्क का भी वितरण किया ।(रिपोर्ट-शेख मेराज)