Sunday, April 20

अनुश्रवण समिति की बैठक में निःशुल्क अनाज वितरण पर हुई चर्चा, उठा राशन डीलरों के घपला का मुद्दा

अनुश्रवण समिति की हुई बैठक।
*रक्सौल।(vor desk )।एसडीओ आरती की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें मुख्यतः जन वितरण से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मई महीने में फ्री अनाज का वितरण किया जाना है एवं लाभुकों से इसके एवज में कोई राशि नहीं लेनी है। इसकी जानकारी बैठक में उपस्थित सभी अनुश्रवण समिति सदस्यों को दी गई तथा उन से अपील की गई कि करोना काल में कोई भी लाभुक अनाज से वंचित ना हो ,इसका मॉनिटरिंग आप लोग भी अपने स्तर से करेंगे। अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो ,इसकी सूचना एसडीओ एवं संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जरूर देंगे।

बैठक मे पूर्व नगर पार्षद शबनम आरा ने जोरदार ढंग से ध्यान आकृष्ट कराया की कई डीलर राशन वितरण के समय ग़रीब व भोले लोगों का पहले अंगूठा मशीन मे लगवा लेते हैं,फिर चावल का खुद्दी का बोरा दिखाते हैं या घटिया गेहूं का बोरा दिखाते है कि इस बार बहुत घटिया उठाव हुवा है।इसलिए राशन नहीं ले मै अगले माह मेकअप कर दूंगा। इस झांसे मे कई ग़रीब आ जाते है फिर उनको टरका कर राशन गबन का खेल करते है।अनाज भी कम देते हैं। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया और एमओ को निर्देश दिया की अपने स्तर से राशन उठाव का निरिक्षण कर शिकायत पर सख्त कारवाई करें।सभी अनुश्रवण समिति के सदस्यों को 2 माह का फ्री राशन वितरण डीलर से मिल कर हर लाभुक तक पहुंचाने में सहयोग करने और कोई शिकायत आने पर एक मोबाइल नंबर दी की इस पर अविलम्ब शिकायत करें कोताही बर्दादस्त नहीं की जाएगी।

बैठक में कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह समेत अनुमंडल के चारों प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय,रक्सौल के भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,पूर्व वार्ड पार्षद शबनम आरा रामगढ़वा के प्रखण्ड प्रमुख, रामगढ़वा के विधायक के प्रतिनिधि छौड़ादानो के जिला परिषद सदस्य दिलीप कुमार, राजद नेता सैफुल आजम आदि मौजूद थे।

क्या है जिलाधिकारी का निर्देश:

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) अंतर्गत जिले के प्रत्येक राशन कार्डधारी को 3Kg चावल तथा 2kg गेहूं प्रति व्यक्ति के बीच मुफ़्त वितरण किया जा रहा है। वही राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत 3Kg चावल तथा 2kg गेहूं प्रति व्यक्ति के बीच मुफ्त वितरण किया जा रहा है। इस प्रकार प्रति व्यक्ति को 6 kg चावल तथा 4kg गेहू, कुल 10kg राशन प्रति व्यक्ति वितरण किया जा रहा है। यह खाद्यान्न केवल मई माह के लिए है मुफ्त में है। खाद्यान्न का वितरण 31 मई तक होगा

खाद्यान्न की आपूर्ति में किसी प्रकार की शिकायत होने पर जिला नियंत्रण कक्ष 06252-242418 या आपूर्ति कार्यालय के कंट्रोल रूम संख्या 8340369657 एवं 9905582364 पर शिकायत किया जा सकता है। आपके शिकायत पर की त्वरित करवाई की जाएगी। जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!