रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल एसडीओ सुश्री आरती ने रक्सौल स्थित केसीटीसी कॉलेज व लौकरिया एपीएचसी में बनाये गए टिकाकरण केंद्र का जायजा लिया।और टिका लेने पहुंचे लोगों की दिक्कतों से अवगत होते हुए उसे दूर करने का निर्देश दिया।
वहीं,उन्होंने रक्सौल पीएचसी में एक बैठक कर स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा का पाठ पढ़ाया।इस मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,बीडीओ सन्दीप सौरभ,सीओ विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
दोनो केंद्रों पर एसडीओ आरती ने वैक्सिनेशन स्टॉक व देर से टिकाकरण शुरू किए जाने के बारे में पूछ ताछ की व चल रहे टिकाकरण का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने टिका लेने पहुंचे लोगो द्वारा काउंटर पर भीड़ लगाए जाने फटकार भी लगाई।कहा कि दो गज दूरी और मास्क जरूरी के नियमो को न तोड़े।पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि महिला व पुरूष का लाइन अलग रखें,भीड़ न लगने दें।उन्होंने विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के कोष से लगाये गए पंडाल का निरीक्षण भी किया।
वहीं,निरीक्षण के क्रम में टिका लेने पहुंचे लोगों ने पेयजल नही होने को ले कर शिकायत की।जिस पर उन्होंने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह को ताकीद के साथ निर्देशित किया कि गर्मी का समय है,ऐसे में अविलम्ब पेय जल की व्यवस्था की जाए।डिस्पोजल ग्लास भी रखा जाए।उन्होंने टिकाकर्मी दल की जीएनएम राज नन्दिनी सिंह व ज्योति कुमारी को निर्देशित किया कि वैक्सिनेशन रूम में भीड़ न लगने दें।कोरोना पोजिटिब लोगों को टिका नही दें।
उन्होंने केंद्र पर कोविड जांच को भी देखा और कहा कि टिका लेने पहुंचे सभी लोगों की अनिवार्य जांच करें और तभी टिका दें।
इस बीच उन्होंने रक्सौल पीएचसी में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक की।जिसमे उन्होंने सेवा का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर में स्वास्थ्य कर्मी की जिम्मेवारी बढ़ गई है।इसलिए आप सब लोग सेवा भाव से कर्तव्य पथ पर अडिग रहे।कोई दिक्कत हो तो अवगत कराएं।
उन्होंने इस दौरान निर्देशित किया कि शहर से गावँ तक जो भी कोविड पेसेंट होम आईसोलेशन में हैं,उनके यहां जा कर उनकी सेहत की जांच करें।उनके परिवार के सभी सदस्यों की कोविड जांच करें।डेली फॉलोअप करते हुए एप्स पर डेली जानकारी दें।
इस दौरान सभी एएनएम को होम आइसोलेशन ट्रैकिंग कोविड ऐप का प्रशिक्षण भी दिया गया। जिससे आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल में सहूलियत मिलेगी। इस ऐप से मरीजों के ऑक्सीजन लेबल समेत अन्य जानकारी फीड होगी, जिससे की टेलीमेडिसिन के तहत मोनिटरिंग व इलाज भी सम्भव हो सकेगा।उचित सलाह के साथ ही जरूरत पड़ने पर मेडिकल टीम घर भी पहुच सकेगी।त्वरित तौर पर डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर को रेफर भी किया जा सकेगा,क्योंकि,एप्स से लगातार मोनिटरिंग होती रहेगी।स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा हरेक कोविड मरीज की ट्रैकिंग के पश्चात इन आंकड़ों को ऐप में फीड किया जाएगा, जिसका ट्रैकिंग जिला स्तर पर भी किया जाएगा।
वहीं,उन्होंने कोरोना से जंग जीत कर लौटे एमएनई जय प्रकाश कुमार का हौसलाफजाई करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पहले खुद अपने सुरक्षित रहें।दूसरों को भी सुरक्षित करें।
मौके पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह,डॉ0 आरपी सिंह,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,एमएनई जय प्रकाश,एएनएम रमीता कुमारी, माला कुमारी, शोभा,सन्ध्या भारती, सुनीता कुमारी,स्वर्ण लता शरण, मीणा कुंमारी,अमृता सिंह,नीलम कुंमारी,मोनिका कुंमारी, गीता,कंचन,रेखा,कविता आदि मौजूद रहे।