Monday, November 25

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय ने किया डंकन हॉस्पिटल व पीएचसी कोविड सेंटर का निरीक्षण!

रक्सौल ।( vor desk )।पूर्वी चम्पारण के रक्सौल में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए सरकार द्वारा मुहैया कराए गए संसाधनों और सुविधाओं का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने जायजा लिया और निरिक्षण करते हुए बहूत सारे समस्यात्तमक बिन्दुओ पर निर्देशित किया।डंकन हॉस्पिटल में प्रबन्धन व अधिकारियो के साथ एक समीक्षा बैठक की।आवश्यक निर्देश के साथ हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं,डंकन प्रशासन को उनके अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया और सभी मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज को ले कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बताया गया कि लॉकडाउन के नियमों के कारण तय किए गए निर्धारित समय के अनुसार सबसे पहले डॉक्टर जयसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा अधिकारियों संग बिहार सरकार द्वारा स्थापित किए गए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर डंकन अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्था जैसे बेड, ऑक्सीजन, मरिज के अटेन्डेन्ट के लिए सुविधा संबंधित व्यवस्थाओ को लेकर काफी संतोषप्रद भाव व्यक्त किया ।परंतु डंकन अस्पताल परिसर में इस दौरान बहुत से ऐसे मरीज के अटेंडेंट जो बगैर मास्क और बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के दिखे।

बता दे कि पिछले दिनो शहर मे कोरोना संक्रमण से एकाध दर्जन मौत हो चुकी है। जब संक्रमण से मौत का आंकडा पूछा गया तो उन्होंने अमेरिका के औसतन जनसंख्या के तुलनात्मक ऑकडो का हवाला देते हुए कहा वहा मौत का आंकडा यहां के वनिस्पत ज्यादा रहा है ।सलाह के तौर पर ऑक्सीजन सेचुरेशन लेबेल नब्बे से नीचे हो तो आप डॉक्टर के भरोसे हैं और यदि सेचुरेशन 70 से नीचे हैं तो आप भगवान के भरोसे हैं।इसलिए समय-समय पर अपनी ऑक्सीजन के सिचुएशन लेवल को जाँचते रहे ।उन्होंने यह भी दावा किया कि मरीजो के लिए बेड और ऑक्सीजन की दिक्कत मेरे क्षेत्र में नही है।यहां के विधायक व अधिकारी बढ़ चढ़ कर सेवारत हैं।

इस क्रम में उन्होंने मुख्य पथ स्थित पशुपति धर्मशाला के परिसर में स्थापित किए गए सामुदायिक किचन सेंटर का मुआयना किया और वहां की देखरेख कर रहे अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि कोई भी कोरोना से संक्रमित या मरीज के परिजन भूखा नहीं रहे।वहीं,उन्होंने बिहार सरकार द्वारा बनाए गए तीन डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर डंकन अस्पताल एसआरपी हॉस्पिटल और हजारीमल हाई स्कूल में अस्थाई हॉस्पिटल में समय समय पर भोजन की उपलब्धता कराएं ।जब उनसे सवाल किया गया कि यहां बिहार सरकार द्वारा तीन डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है ऐसे में कोरोनावायरस से संक्रमिक मरीजों को क्या निशुल्क इलाज दिया जा रहा है? तो जवाब के दौरान उन्होंने बताया कि यहां दो प्राइवेट अस्पताल हैं डंकन अस्पताल और एसआरपी मेमोरियल मे ग्रेड थ्री का जो चार्ज बनता है वह प्राइवेट अस्पताल मरीजों से ले सकता है ।परंतु एक मात्र हजारीमल हाई स्कूल के परिसर में जो अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल बनाए गए हैं वहां बिल्कुल और बिल्कुल ही नि:शुल्क है।

उन्होंने अपने दौरे में निःशुल्क कोविड सेंटर हजारीमल हाई स्कूल में जाकर कोरोना के मरीजों से मुलाकात किया। सभी मरीजों के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। जो मरीज 50% ऑक्सीजन पर आया था और अभी 92 के ऊपर है।उन्होंने इस पर मेडिकल टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति में प्रगति से यह संकेत मिल रहा है कि यहाँ भी चिकित्सकों व उनकी टीम के द्वारा बेहर इलाज की सुविधा दी जा रही है।

उन्होंने जाते जाते विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, स्थानीय प्रशासन समेत इस कार्य में लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इस भयावह स्थिति में सक्रियता दिखाने के लिए साधुवाद दिया।

मौके पर एसडीएम सुश्री आरती, डीसीएलआर राम दुलार राम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, यूनीसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार, डंकन के व्यवस्था मैनेजर माइकल , डॉ. नवीन एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई. जितेन्द्र कुमार, पूर्व मुखिया अजय पटेल, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, गुड्डु सिंह, भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी राज कुमार गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष दुबे, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, नगर पार्षद रवि गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!