रक्सौल(vor desk)।शहर के केसीटीसी कॉलेज टीकाकरण केंद्र पर लोगों को धूप- गर्मी व वारिश से बचाव के लिए विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपने निजीकोष से पंडाल लगाने का कार्य शुरू करवाया है। साथ ही टीकाकरण के पंजीयन स्टॉल पर भीड़ न हो इसके लिए पंजीयन काउंटर को 3 से बढ़ा कर 5 काउंटर कर दिया गया है। शहर स्थित केसीटीसी कॉलेज में कोरोना के लगातार तेज होते संक्रमण के बीच टीकाकरण शिविर शुरू किया गया।पिछले दिनों टीकाकरण केंद्र कछुआ की गति बन गई थी ।ऊपर से भिड़ और कुव्यवस्था के कारण पीएचसी के सत्र स्थल पर विपरीत स्थिति बन गई थी।स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित्त हो रहे थे।तब स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा अधिकारियों को निर्देश दिया था कि लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े,इसका ध्यान रखें। धूप और बारिश का ख्याल करते हुए टेंट और पानी की बोतलों की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए, परंतु केंद्र के प्रारंभ होने के तीसरे दिन बाद भी ऐसा नहीं होने पर विधायक श्री सिन्हा ने निजी कोष से तकरीबन बीस हजार की आर्थिक मदद की।
जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की वैक्सीनेशन के दौरान समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।उन्होंने खुद पहुंच कर टिकाकरण सत्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया।मौके पर प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर राम दुलार राम समेत अन्य अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।( रिपोर्ट:अनुज कुमार )