रक्सौल।(vor desk )।नेपाल में लॉक डाउन व बॉर्डर बन्द होने के बीच पर्सा जिला पुलिस ने 82 लाख 50 हजार रुपये की मोटी रकम के साथ तीन भारतीय नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मामले की गहन छान बिन व आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि उक्त रकम हुंडी का है।लेकिन,सूत्रों का दावा है कि कि उक्त रकम सटही( मुद्रा परिवर्तन ) से जुड़ा हुआ है।
बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए पर्सा जिला के एसपी बेल बहादुर पांडे ने बताया कि वीरगंज के वार्ड 3 अंतर्गत पानी टँकी एरिया में डेरा ले कर रह रहे पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल के वार्ड 18 निवासी विकास कुमार( 27 ) के द्वारा हुंडी कारोबार से जुड़े होने की सूचना पर नजर रखी जा रही थी।तभी बुधवार की दोपहर वीरगंज के ही आदर्श नगर स्थित पुराने बस पार्क से बारा जिला के महा गढ़ी माई नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 4 निवासी कलामुद्दीन अंसारी(18 ) को एक काले झोले के साथ नियंत्रण में लिया गया।फिर तलाशी ली गई।जिसमें 25 लाख रुपया नेपाली मुद्रा बरामद हुआ।पूछ ताछ व निशानदेही पर विकास के डेरा में छापेमारी की गई।जिसमें दो काले झोले व दो हेलमेट में रखे कुल 57 लाख 50 हजार रुपये नेपाली मुद्रा बरामद किया गया।इस क्रम में विकास व कलामुद्दीन समेत बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल वार्ड 9 निवासी गुड्डू कुमार ( 22 ) व बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी वार्ड 5 निवासी साहिल गुप्ता( 18 )को नियंत्रण में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में एक नेपाली नम्बर का डिस्कवर बाइक भी बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि हुंडी कारोबार के आरोप में उक्त लोगों के खिलाफ बैंकिंग व वितीय कारोबार कसुर के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इधर,डीएसपी ओम प्रकाश खनाल ने स्वीकार किया कि उक्त रकम रक्सौल के एक अवैध हुंडी व सटही कारोबारी का है।जिससे स्थानिय प्रकाशन भी जहां सकते में है।वही लॉक डाउन में जहां व्यापार बन्द है,वहीं,इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कम्प है।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर )