रक्सौल।(vor desk )।18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टिकाकरण शुरू होने के बाद रक्सौल स्थित पीएचसी में बने टिका केंद्र पर हो रही अव्यवस्था को देखते हुए रक्सौल स्थित केसीटीसी कॉलेज केंद्र को टिका केंद्र बनाया गया है।मंगलवार यानी 11 मई से पीएचसी के बजाय केसीटीसी कॉलेज स्थित टिकाकरण केंद्र पर टिका लगेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक,अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती के द्वारा केसीटीसी कॉलेज केंद्र को टिकाकरण केंद्र बनाने के प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने निर्देश दिया है कि तत्काल प्रभाव से केसीटीसी कॉलेज को टिका केंद्र के रूप में अधिग्रहित किया जाए।
निर्देश मिलते ही रक्सौल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है।
इस बीच रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि मंगलवार से शहर के केसीटीसी कॉलेज केंद्र पर सभी लोगो को टिका लगेगा।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 45 वर्ष से ऊपर के 540 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।नियम पूर्वत ही रहेंगे।
उन्होंने बताया कि अगले आदेश के बाद 18 से 44 वर्ष के लोगों का टिकाकरण किया जाएगा।उन्होंने अपील किया कि मास्क पहन कर आये। दो गज दूरी का पालन करें।और आधारकार्ड व रजिस्ट्रेशन का प्रमाण ले कर पहुंचे।
इधर,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार के मुताबिक,इस नए केंद्र पर टिकाकरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।टिका 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा।कोविड गाइडलाइंस का पालन जरूरी होगा।
बता दे कि रविवार से 18 से ऊपर के लोगों को टिका लगाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद स्थिति अस्त व्यस्त हो गई।पुलिस बल को बुलानी पड़ी।बावजूद दूसरे दिन भी स्थिति यथावत रही।