-रक्सौल में पहले दिन ही हंगामा को संभालने को बुलानी पड़ी पुलिस,कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ी
रक्सौल।( vor desk )।अठारह वर्ष से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है। रक्सौल में इस आयुवर्ग में पहला टीका 25 वर्षीया सिंपी कुमारी को लगा।रविवार को रक्सौल पीएचसी में आयोजित शिविर में सुबह के साढ़े नौ बजे से शुरू हो कर शाम पांच बजे तक चला।पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि कुल 250 लोगों को टिका लगा।
उन्होंने बताया कि ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के बावजूद 50 लोग नही पहुंच सके।इस कारण टिकाकरण के निर्धारित लक्ष्य 300 में 250 लोगों को ही टीका लगाया जा सका।टिकाकरण टीम में वैक्सिनेशन ऑफिसर राज नन्दिनी सिंह समेत ज्योति कुमारी, अर्चना कुमारी, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर महम्मद इकराम समेत अन्य सक्रिय रहे।
युवाओं ने की सरकार की सराहना: प्रथम डोज लेने वाले किशन कुमार गुप्ता( 26 ),नूतन वर्मा (27),सुरभि टेकरीवाल(27),अजित कुमार वर्मा( 44),अविनाश कुमार(28)अरुण कुमार (30),प्रीति गुप्ता(27),सौरभ मस्करा( 24)आदि ने बिहार सरकार के निःशुल्क टिकाकरण की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब हम कोरोना से जंग में प्रतिरक्षित हो सकेंगे।कोविड वैक्सीन सुरक्षित है।भारत कोरोना से जंग अवश्य जीतेगा।
हुआ हंगामा:टिका लेने के लिए युवाओं में उत्साह जोरो पर था।उन्हें 1 मई को टिका लगना था।लेकिन,देर से ही सही जब 9 मई से टिकाकरण शुरू होने की घोषणा हुई,तो,अनेको लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन वेरिफाई करा लिया।लेकिन,बहुत सारे लोग यही समझे कि रजिस्ट्रेशन हो चुका है।स्लॉट बुक नही रहने व ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन नही होने से समस्या खड़ी हुई। जिसको ले कर शुरुवात में ही भारी भीड़ जमा हो गई।हंगामा मच गया।हालात इस कदर बेकाबू हुए की पुलिस टीम बुलानी पड़ी।इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर ने पहुंच कर समझाया बुझाया तब माहौल शांत हुआ।टिकाकरण को गति मिली।
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन:टिकाकरण सत्र पर व्यवस्था फेल दिखी।भीड़ बेकाबू होने से अफरातफरी रही।तो दो गज दूरी का बिल्कुल ही अनुपालन नही हो सका।इस कारण काफी लोग लौट गए।पुलिस टीम के सक्रिय होने से दोपहर तक स्थिति ठीक रही।फिर पुलिस टीम गायब दिखी।हालांकि,दोपहर बाद भीड़ भी गायब रही।
निराश दिखे वंचित युवा:पहले दिन टिका लगवाने से वंचित लोगों की शिकायत रही कि उन्होंने एक मई से पहले ही रजिस्ट्रेशन कराया था,लेकिन,उन्हें डेट नही मिला।अब टिका नही लग रहा।जबकि, अनेको की शिकायत थी कि साइट पर 15 मई तक डेट बुक है,तो कोई कह रहा था कि 5 अक्टूबर 2021 को डेट मिल रहा है।इस कारण वंचित युवा सरकार की व्यवस्था से निराश व कोसते हुए दिख रहे थे।
600 लोगो 10 मई को लगेगा टिका:पीएचसी में 300 डोज 18 से 44 व 300 डोज 45 से ऊपर वालो के लिए उपलब्ध है।यानी कुल 600 लोगों को टिका लगेगा।
बताया गया है कि ऑन लाइन रजिस्ट्रेसन करने के बाद ही 18 से 44 वालो को टिका लग सकेगा।जबकि,45 से ऊपर वालो के लिये पूर्ववत नियम लागू रहेंगे।
इन बातों का ध्यान रखे
*रजिस्ट्रेशन करा कर ही टिका केंद्र पहुंचे।ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन नही होगा।इसलिए भीड़ न लगाएं।समय बर्बाद न करें।
- टीकाकरण के समय आधारकार्ड या मान्य पहचान पत्र जरूर साथ रखें।
- 2003 के पूर्व जन्मे शहरवासी ही वैक्सीन के पात्र होंगे।
- बगैर रजिस्ट्रेशन के केंद्रों पर जाकर भीड़ न लगाएं।
- यदि आपको कोरोना होकर एक माह बीत चुका है, तभी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करें।