रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के हाई स्कूल में अवस्थित अस्थाई कोविड केयर सेंटर में इलाजरत एक कोविड संक्रमित की रविवार को मौत हो गई।मृतक रक्सौल रेलवे के परिचालन विभाग में शंटिंग मास्टर के पद पर तैनात थे।वे कटिहार के रहने वाले थे। नारायण झा के पूत्र रिंकु कुमार झा को शनिवार को ही भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह साढ़े सात बजे मृत्यु हो गयी।पिछले करीब एक सप्ताह से उनकी तबियत खराब थी। जांच भी हुई थी।जिसमे रिपोर्ट निगेटिव आई थी।तबियत ज्यादा बिगड़ने पर रक्सौल के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह की देख रेख में उन्हें रक्सौल के हजारीमल हाईस्कुल स्थित अस्थायी कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया। उपचार के बीच वे कोरोना से जंग हार गए। इस घटना से जहां पत्नी सोनम झा का रो रो कर बुरा हाल है ।वही पुरे परिजनों में मातम छा गया है।वे अपने पिछे एक पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए है। एक बच्चा शास्वत कुमार 7 साल और सनातन प्रताप झा 4 साल का है।कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनकी अंत्येष्टि भाई रजनीश कुमार झा कीउपस्थिति में बड़े पुत्र शाश्वत कुमार ने मुखाग्नि दी।इस दृश्य को देेेख सभी मर्माहत हो गये।आंंखो से आंसू छलक आये।
इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह,रेल कर्मी राजन दुबे,स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।रेलवे की ओर से तत्काल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
इधर, इस घटना से रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।बता दे कि करीब आधा दर्जन रेल कर्मी हाल के दिनों में संक्रमित्त हो चुके हैं।