रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक।स्वास्थ्य केंद्र में 9 मई यानी रविवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के टिकाकरण किया जाएगा।इसकी जानकारी रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने दी है।उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश पर फिलहाल रविवार को एकदिवसीय शिविर रविवार को रक्सौल पीएचसी में आयोजित होगी।जिसमे ऑन लाइन रजिस्टर्ड 600 लाभुकों को टिका दिया जाएगा।इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है ।
उन्होंने बताया कि इसके बाद अगले विभागीय आदेश पर शिविर की तिथि निर्धारित होगी।उन्होंने बताया कि जो लोग ऑन लाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं,उन्ही को टिका लगेगा।ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन नही किया जाएगा।टिकाकरण का समय दस बजे से पांच बजे तक निर्धारित है।
एप्स पर 11 मई तक की मिल रहा टिका का डेट:18 से 45 वर्ष के लिए 1 मई से ही टिकाकरण होना था।जिसके लिए बहुत सारे लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था।लेकिन,टिकाकरण शुरू नही हुआ।वहीं,एप्स या पोर्टल पर टिकाकरण की तिथि नही बताई जा रही थी।सूत्रों ने बताया कि आज सूचना जारी होते ही लोगों ने तिथि मुकर्रर करानी शुरू की।जिसमे 11 मई तक की तिथि ही मुकर्रर हो रही है।इसके बाद 45 से ऊपर वालों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है।इस होड़ में लोग परेशान रहे कि रजिस्ट्रेशन हो जाये।तिथि मुकर्रर हो जाये।लेकिन,सूत्रों का कहना है कि काफी लोगों को निराश होना पड़ रहा है।
नही लगेगा 45 से ऊपर वालो को टिका :9 मई को लगने वाले शिविर में 45 से ऊपर वालो को टिका नही लगेगा।उनके लिए फिर से अलग से सूचना जारी की जाएगी कि कब से उन्हें टिका लगेगा।
टिका लेने वालो की होगी कोविड जांच:टिका लेने पहुंचे लाभुकों की कोविड जांच के बाद ही टिका दिया जाएगा।जो संक्रमित पाए जाएँगे,उन्हें निगेटिव होने पर 14 दिन बाद ही टिका लग सकेगा।डॉ0 एसके सिंह ने बताया कि शिविर में कोविड जांच की व्यवस्था की गई है।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन:
टीका लेने वाले लाभार्थियों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविन सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल जिसका लिंक https://selfregistration.cowin.gov.in/ या आरोग्य सेतु एप पर करना होगा।ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा नही मिलेगी। रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिस साइट को सेलेक्ट किए है वही जाना होगा दूसरी साइट से और आधार कार्ड के बिना टीकाकरण नहीं होगा।
क्या है गाइड लाइंस:
जिन लाभाथीॅ को टीका लेना है वह पहले से अपना रजिस्ट्रेशन कर के आना सुनिश्चित करेंगे।जिस साइड एवं सत्र तथा दिनांक, समय रजिस्ट्रेशन मे होगा उनका टीका वही लगेगा। रजिस्ट्रेशन और आधार का फोटो काॅपी लाभाथीॅ अपने साथ लाना होगा।ध्यान दें ऑन द स्पाॅट रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.असुविधा से बचने हेतु समय से आये.पोर्टल पर वेरिफिकेशन तक धैर्य के साथ दुरी बनाये रखे।अनावश्यक भीड़ ना लगाये
मास्क लगाकर टिका लेने जाएं और दो गज की दुरी बनाये रहे।