रक्सौल ।(vor desk )।रक्सौल के मुख्य पथ स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने पशुपति पथ प्रदर्शक धर्मशाला में शुक्रवार को कम्युनिटी किचन की शुरुवात की गई।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने निरीक्षण करते हुए कहा कि कोई भी भूखा बिना खाये नही लौटना चाहिए।भोजन की गुणवत्ता में भी कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए।इसका ध्यान रखें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किचन में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। रसोईया और खाना बनाने में जो भी लोग लगे हैं वह लोग स्वयं की सफाई का भी ध्यान रखें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें और सैनिटाइजर का भी प्रयोग करते रहें। ससमय भोजन उपलब्ध करवाएं। ताकि खाना से कोई वंचित नहीं हो।
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश पर इस निःशुल्क समुदायिक किचेन का शुरुवात की गई है।
इस निःशुल्क समुदायिक किचेन में कोरोना से पीड़ित मरीजों के परिजन और ऐसे लोग जिन्हें खाने की समस्या है के भोजन को व्यवस्था की गई है।
मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, डंकन के व्यवस्था मैनेजर माइकल , एसआरपी हॉस्पिटल हॉस्पिटल से देवाशीष कुमार समेत भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई. जितेन्द्र कुमार व सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी,भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक राज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।