फ़ोटो:कुकर से भाप लेकर संक्रमण से बचाव में जुटे स्वास्थ्यकर्मी .
*कोविड हेल्थ सेंटर में ट्रायल के तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोरोना संक्रमित मरीजों को दिया जा रहा है भाप ट्रीटमेंट
रक्सौल ।(vor desk )। कोरोना संक्रमण के उपचार व बचाव हेतु भाप लेना एक कारगर उपाय है।इसको ले कर रक्सौल में भारत विकास परिषद की रक्सौल शाखा एवं सीमा जागरण मंच रक्सौल ईकाई के संयुक्त प्रयास एवं जनसहयोग से देशी नुस्खे के माध्यम से इस संक्रामक बीमारी को मात देने के स्टीम पार्लर की व्यवस्था की गई है।जिससे स्वास्थ्य कर्मी व अन्य लोग लाभान्वित हो रहे हैं।इस बिहारी जुगाड़ की खूब चर्चा हो रही है।
सीमा जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष महेश अग्रवाल एवं भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना से जंग में संसाधन की भी कमी है ,ऐसेमें समाज के लोगों को आगे आने व सहयोग करने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि दोनों संस्था ने देशी नुस्खे को अपनाकर इस बीमारी को मात देने के निमित्त शहर के हजारीमल हाई स्कूल में बने कोविड हेल्थ सेंटर के पास स्टीम पार्लर की व्यवस्था की है।खाना बनाने वाले प्रेशर कुकर में भाप बना कर पाइप के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों को ट्रायल के तौर पर भाप लेने की व्यवस्था की गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं पुलिस कर्मी बडी़ संख्या में संक्रमित हो रहे हैं तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए इस देशी नुस्खे को आजमाया जा रहा है ।परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि कुकर के भेन्ड पाइप में चार पाइप कनेक्ट कर पानी तथा कुछ औषधियों को मिलाकर भाप तैयार किया जा रहा है। देशी नुस्खे से तैयार इस उपकरण से भाप बिल्कुल हर्बल तैयार हो रहा है तथा इसके भाप लेने से न केवल ताजगी महसूस हो रही बल्कि फेफड़े भी बिल्कुल साफ हो रहे हैं। दोनों ही संस्थाओं के इस पहल को लोगों ने जमकर सराहा है तथा संस्था को एलपीजी गैस समेत अन्य सामग्री निर्बाध गति से आपूर्ति करने की घोषणा की गयी है जिनमें मुख्य रूप से गणेश शंकर मस्करा , एवं भाजपा नेता गुड्डू सिंह शामिल हैं ।इस मौके पर भारत विकास परिषद के सचिव उमेश सिकारिया , सीताराम गोयल ,रजनीश प्रियदर्शी, नीतेश सिंह , प्रशांत कुमार , मनोज सिंह , अजय कुमार , विजय कुमार साह समेत स्वास्थ्यकर्मी एवं सुरक्षा गार्ड उपस्थित रहे ।