रक्सौल।( vor desk )।क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बिहार राज्य के कोरोना उन्मूलन कोष में 2 करोड की राशि प्रदान किया है।
उनका कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से बिहार काफी ज्यादा प्रभावित है।इस कोष से संक्रमितों के उपचार व उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस महामारी में तथा इससे संक्रमित व्यक्तियों की जांच एवं उपचार हेतु सामग्री सेवा एवं अन्य आधारभूत संरचना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने हम विधान सभा और विधान परिषद के सदस्यों को अपने निजी फंड से 2 करोड़ रुपये की राशि को कोरोना उन्मूलन कोष में देने का निर्देश दिया है।इस फैसला के लिए लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को धन्यवाद देता हूँ।
इनके नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार का यह फैसला का निर्णय स्वागतयोग्य है।
इस निर्णय से कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु लगभग 600 करोड़ रुपए की राशि स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध हो सकेगी ,जिससे कोरोना की रोकथाम व उपचार हेतु आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने में सहजता होगी एवं बिहार कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त करेगा।