Monday, November 25

नेपाल के दांग में भारतीय नम्बर प्लेट लगे वाहन से तीन बच्चों का शव बरामद,जांच जारी!

रक्सौल।( vor desk)।नेपाल के दांग के तुलसीपुर पार्किंग में खड़े एक भारतीय नम्बर प्लेट लगे कार से तीन बालक का शव बरामद किया गया है।इससे सनसनी फैल गई।बताया गया है कि तीनों बच्चे तुलसीपुर के ही रहने वाले हैं।मृतकों की पहचान तुलसीपुर वार्ड 6 बरुवा गावँ के भीम बहादुर परियार के 9 वर्षीय पुत्र सन्दीप,सन्तोष परियार का 7 वर्षीय पुत्र सुवर्ण, व कृष्ण परियार का 6 वर्षीय पुत्र करण परियार के रुप में की गई है।सूचना मिलते ही एसपी गणेश दत्त घटना स्थल पर पहुंच कर छान बिन शुरू कर दी।सूत्रों ने बताया कि दो बच्चों के शरीर पर कपड़े नही थे।कार के एक ओर का शीशा भी फूटा हुआ था।बताया गया है कि उक्त कार जनवरी मे खराब होने के बाद यथावत छोड़ दिया गया था।घटना के बाद पूछ ताछ के लिए कार मालिक यादव प्रसाद गैरे को हिरासत में ले लिया गया है।आशंका है कि खेल खेल में बच्चे कार में घुस गए और फिर गेट लॉक हो गया।लेकिन,रहस्य इसलिए गहरा गया है कि यह कार रिमोट से लॉक होती है। डीएसपी शिव बहादुर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ये तीनो बच्चे गुरुवार से गुम थे।जिनकी तलाश हो रही थी।शनिवार की देर रात तुलसीपुर के स्याऊली बाजार में पार्किंग कर रखे गए आ के 01सीसी 0885 नम्बर के भारतीय कार उक्त शव बरामद किया गया।मामले की गहन छान बिन की जा रही है।जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।बता दे कि बॉर्डर सील रहने के कारण विगत एक वर्ष से भारतीय निजी वाहन की नेपाल इन्ट्री बन्द है।इस बीच भारतीय नम्बर प्लेट लगे वाहन से शव बरामद होने के के बाद बच्चों के मौत के रहस्य को जानने की उत्सुकता से प्रतीक्षा हो रही है।अटकलों व चर्चा का बाजार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!